Varanasi: देव दीपावली पर 50 मिनट की होगी गंगा महाआरती

वाराणसी में देव दीपावली पर दशास्वमेध घाट पर 50 मिनट की भव्य गंगा महाआरती होगी. 21 अर्चक और 42 देव कन्याएं मिलकर आरती को अलौकिक रूप देंगी. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने TV9 डिजिटल को बताया, ‘गंगा आरती को 34 साल पूरे हो रहे… 1991 में शुरू हुई यह परंपरा देव दीपावली पर सबसे भव्य होती है.’ इस बार की गंगा आरती ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहेगा. लाखों दीपों से घाट जगमगाएंगे और ड्रोन-लेजर शो होगा.