
मुरादाबाद पुलिस की मौजूदगी में ‘खूनी संघर्ष’, कर क्या रही थी खाकी?
मुरादाबाद के कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा, मारपीट और बवाल हुआ. दबंगों ने एक पक्ष की बेरहमी से पिटाई की. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीच चौराहे पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और जमकर मारपीट हुई. पुलिस की मौजूदगी में हुए इस खूनी संघर्ष ने कोतवाली पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. अगर पुलिस ने उस समय सख्त कार्रवाई की होती, तो यह खूनी संघर्ष टाला जा सकता था.