’10 हजार करोड़ की संपत्ति’, अखिलेश दुबे से पीड़ित लोगों ने लगाया बड़ा आरोप

कानपुर के अखिलेश दुबे पर पीड़ितों ने बड़ा आरोप लगाया है. एक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए दावा किया कि अखिलेश दुबे ने जबरन कब्जा कर 10 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियां हड़प ली हैं… इसमें जमीनें, प्लॉट और व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं, जो गरीबों और छोटे निवेशकों की हैं. पीड़ितों का कहना है कि दुबे की राजनीतिक पहुंच के चलते पुलिस और प्रशासन चुप हैं.