‘नौकरी पाने के बाद प्रेमी से मेरी हत्या करवाना चाहती है पत्नी’… पति ने रोते हुए बताई पूरी कहानी

यूपी के मुरादाबाद में पत्नी के जुल्म से परेशान पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ मिलके उसकी हत्या करवाना चाहती है. पति ने बताया कि उसने मेहनत करके किसी तरह से 5 लाख रुपए इकट्ठा किए और और पत्नी को ANM की नौकरी दिलवाई और अब उसे ये खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

पीड़ित पति Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से पत्नी के जुल्मोसितम का खौफनाक मंजर देखने को मिला है. यहीं के मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलके उसकी हत्या करना चाहती है. पति के मुताबिक उसने पत्नी को ANM की नौकरी दिलाने में उसकी पूरी मदद की. इसके लिए उसने करीब 6 लाख रुपए भी खर्च किए. लेकिन जब वो सेटल हो गई है तो अपने पति की ही जान की दुश्मन बन बैठी है.

प्रेम- प्रसंग का है एंगल

इसके पीछे उसने प्रेम प्रसंग के एंगल का भी जिक्र किया. पीड़ित के मुताबिक नौकरी मिलते ही पत्नी का रवैया पूरी तरीके से बदल गया. पति की मानें तो उसका पड़ोस के ही रहने वाले सुनील चौहान के साथ प्रेम- प्रसंग है और उन दोनों की आपस में नजदीकियां काफी बढ़ चुकी हैं. इसीलिए वो पति को अपने रिश्ते के बीच में बाधा मानती है और उसे हटाना चाहती है, ताकि उन दोनों के लिए कोई रुकावट न बन सके. इसे लेकर उसने शिकायत दर्ज कराई है.

पड़ोसियों ने बताई पूरी कहानी

पड़ोसियों के मुताबिक सन्तपाल सिंह की शादी 2014 में हुई थी. अभी उनके दो बच्चे भी हैं. शुरुआती कुछ सालों तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन पत्नी के कथित अवैध संबंधों के चलते उनके बीच विवाद होने लगा. पीड़ित मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता है, जबकि आरोपी पत्नी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ANM है. आरोप है कि महिला ने नौकरी के दौरान सुनील चौहान से करीबी बढ़ाई और अवैध संबंध बनाए. जब पति को इस बात का पता चला तो उसने इसका विरोध किया.

प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

जब मामला बढ़ा तो आरोपी ने पति को भरोसे में लेने के लिए अपने प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का तहत एक फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़ित ने बताया ये सब दिखावे के लिए किया गया था, जबकि उसके संबंध अब भी सुनील चौहान के साथ है. पीड़ित का कहना है कि पत्नी उसे जान से मारने की धमकी दी है. इसके अलावा उसके सालों ने उसकी पिटाई भी की, जिसे लेकर उसने पुलिस को तहरीर दी है.

SP ने बताई ये बात

घटना को लेकर SP रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जांच में पता चला है कि आरोपी पत्नी के एक शख्स के साथ अवैध संबंध हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Latest Stories

जौनपुर: सड़क पर बाइक से पड़े पानी के छींटे, गुस्से में कुल्हाड़ी से काट डाला

शिव भजन बजाने पर दलित ई-रिक्शा चालक पर हमला, मुस्लिम युवकों ने पीटा फिर घसीटकर…

नोएडा-गाजियाबाद से लखनऊ तक छाएंगे बादल, पश्चिमी UP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें अपने जिले का मौसम

गुरु पूर्णिमा पर जगद्गुरु सतीशाचार्य ने किया पूजन, भजन संध्या भी हुई; महर्षि आश्रम में उमड़े भक्त एवं श्रद्धालु

धर्मांतरण, हिंसा और अंतरराष्ट्रीय साजिश का काला खेल; सामने आई छांगुर बाबा की ‘स्पेशल 50 टास्क फोर्स’

बुलेटप्रूफ गाड़ियां, हथियारबंद कमांडो; कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के ऐसे इंतजाम की परिंदा भी नहीं मार पाए पर