नोएडा-गाजियाबाद से लखनऊ तक छाएंगे बादल, पश्चिमी UP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें अपने जिले का मौसम

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में आज भारी बारिश की संभावना है. IMD ने नोएडा, गाजियाबाद सहित 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ तक बादल छाए रहेंगे. पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है.

उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट Image Credit:

उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. खासतौर पर पश्चिमी यूपी में आज रविवार को भारी बारिश के आसार है. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के इस हिस्से के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 10 से अधिक जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली कड़कने के भी आसार हैं. IMD की ताजा बुलेटिन के मुताबिक रविवार को नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक आसमान में बादल छाए रहेंगे.

इस दौरान सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली आदि जिलों में भारी बारिश होगी. इसी प्रकार मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर और हमीरपुर में भी तेज बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में रविवार को बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक बादलों की आवाजाही तो रहेगी, कुछेक स्थानों पर बूंदाबादी या हल्की बारिश भी हो सकती है.

पूर्वी यूपी में बारिश की नहीं है संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर और चंदौली और आसपास के जिलों में मौसम सुहावना रह सकता है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

पांच दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगल पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है. बीएचयू के मौसम विज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय मॉनसून की टर्फ लाइन दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से गुजर रही है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की स्थिति बन रही है. उन्होंने बताया कि राज्य में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. वहीं न्यूतनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है.