मुरादाबाद: MDA की लापरवाही से 123 परिवार घरों में कैद, आवागमन पूरी तरह ठप, गहराया संकट

मुरादाबाद में 123 परिवारों के घरों में कैद होने की नौबत आन पड़ी है. यह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) की लापरवाही का नतीजा है. मकान के आवंटन के समय गलत मार्ग दिखाए जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. इस गलती से कॉलोनी का मुख्य मार्ग बंद होने वाला है, यहां के लोग गंभीर समस्या में फंस गए हैं.

मुरादाबाद में 123 परिवारों पर संकट

मुरादाबाद की काशीराम आवासीय योजना, मऊ में रह रहे 123 परिवार एक गंभीर समस्या में फंसे हुए हैं. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) की लापरवाही के कारण कॉलोनी का मुख्‍य रास्ता बंद होने जा रहा है. रेलवे विभाग ने इस मार्ग पर बाउंड्री वॉल खड़ी करने का काम शुरू कर दिया है. ऐसा होने पर आवागमन पूरी तरह ठप हो जाएगा, जिससे इन परिवारों पर संकट गहरा गया है.

यह वही मार्ग है जिसे एमडीए ने मकान आवंटन के समय मुख्य मार्ग बताकर लोगों को ईडब्ल्यूएस मकान दिए थे. अब रेलवे ने इस मार्ग को बंद करने का काम तेज कर दिया है. रेलवे का दावा है कि वह ज़मीन उनकी है और उसी पर दीवार बनाई जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एमडीए ने बिना पक्का रास्ता सुनिश्चित किए मकान बेचकर उन्हें गुमराह किया है.

लोग वैकल्पिक रास्ता देने की मांग कर रहे

कॉलोनी निवासी कहते हैं कि अगर यह मार्ग बंद हो गया तो उनका आवागमन पूरी तरह ठप हो जाएगा. रोजमर्रा की दिक्कतों से लेकर आपातकालीन स्थिति जैसे एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड तक की पहुंच मुश्किल हो जाएगी, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बढ़ सकता है. अगर रास्ता बंद हुआ तो वे घरों में कैद हो जाएंगे. अब लोग वैकल्पिक रास्ता देने की मांग कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, साल 2009 में एमडीए ने 123 ईडब्ल्यूएस मकानों का आवंटन किया था. उस समय जो मुख्य रास्ता दिखाया गया, वह रेलवे की ज़मीन पर था. शिकायत होने पर कभी-कभी निर्माण रोका तो गया, लेकिन बीते दो दिन से रेलवे ने फिर से खुदाई शुरू कर दी है. कॉलोनीवासी की मांग है कि एमडीए को स्थायी और वैध मार्ग उपलब्ध कराना ही होगा.

नगर विधायक ने जल्द समाधान का दिया भरोसा

कॉलोनीवासी ने नगर विधायक रितेश गुप्ता तक अपनी समस्या लेकर पहुंचे. विधायक ने मौके का निरीक्षण किया और भरोसा दिलाया कि वे मंडल आयुक्त, डीएम और रेलवे के डीआरएम से बैठक कर जल्द समाधान निकालेंगे. लोगों का आरोप है कि एमडीए ने सबसे अहम मुख्य मार्ग को ही नजर अंदाज कर लापरवाही की है. फिलहाल, क्षेत्रवासी त्वरित समाधान का इंतजार कर रहे हैं.