आधी रात को फायरिंग से दहला लखनऊ का पलासियो मॉल, महिला समेत 4 गिरफ्तार
लखनऊ के पलासियो मॉल में बाउंसरों से मारपीट के बाद कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी. इस घटना में दो बाउंसर घायल हो गए हैं. उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शुक्रवार की रात लखनऊ के पलासियो मॉल में कुछ लोगों का बाउंसरों से विवाद हो गया. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक की नौबत आ गई. मामला इतना बिगड़ा कि कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी. यह घटना मॉल में ही स्थित टॉनिक नाम के क्लब में हुई.
क्लब के मैनेजमेंट के मुताबिक हवाई फायरिंग की सूचना देने के बाद भी पुलिस समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंची.बाद में बाउंसरों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान हवाई फायरिंग करने वाली महिला समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया
मामूली कहासुनी पर की मारपीट
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रात के 1 से दो बजे के बीच टॉनिक क्लब में काम करने वाले बाउसंर से हर्ष मिश्रा, प्रिंस वर्मा, रोहित पटेल नाम के युवकों और एक महिला की कहासुनी हो गई. शुरुआत में ये कहासुनी मामूली लग रही थी. लेकिन बाउंसरों के मॉल से बाहर आने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान बात ज्यादा बिगड़ गई और आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर दी.
पुलिस प्रशासन ने और क्या बताया?
पुलिस प्रशासन के मुताबिक बाउंसरों के कंप्लेन पर मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में दो बाउंसरों के घायल होने की खबर है. सूचना मिलते ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. फिर वहां से उन्हें सिविल अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल, दोनों घायल बाउंसर खतरे से बाहर हैं.
पहले भी विवादों में रहा है पैलेसियो मॉल
बता दें लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थिति पैलेसियो मॉल पहले भी विवादों में रहा है. इससे पहले भी वहां से मारपीट और विवाद की घटनाएं सामने आती रही है. इसको लेकर लोगों ने कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत करते हुए इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग भी की है.