समाजवादी पार्टी में बड़ी सर्जरी, जिलाध्यक्ष को छोड़कर औरैया जिले की पूरी कार्यकारिणी भंग
साल 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने औरैया जिला संगठन में बड़ी सर्जरी की है. प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जिलाध्यक्ष को छोड़कर औरैया जिले की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश में दो साल बाद 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.इसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लग गए हैं. अपने-अपने समीकरणों को साधने की कवायद में लगे हुए हैं. इन तैयारियों में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है. अब सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल ने जिला अध्यक्ष को छोड़कर पूरी जिला कार्यकारिणी भंग कर दिया है.
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिलाध्यक्ष को छोड़कर औरैया जिले की पूरी कार्यकारिणी, विधानसभा अध्यक्षों सहित विधान सभा कार्यकारिणी और अन्य फ्रन्टल संगठन के जिलाध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है.
मानव-वन्यजीव संघर्ष के मुद्दे पर बीजेपी को लिया आड़े हाथ
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करते हुए मानव-वन्यजीव संघर्ष के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि वनों की अवैध कटाई में भाजपा सरकार की मिलीभगत है. जब जानवरों को भोजन और आश्रय कि दिक्कत आती है तो वे आक्रमक हो जाते हैं और मानव बस्तियों में घुस आते हैं. फिर डर के मारे मनुष्य उनसे अपनी रक्षा करता है, जिससे संघर्ष होते हैं. इसमें अधिकतर संघर्ष जानलेवा होते हैं. उन्होंने आगे कहा भाजपा सरकार के पूर्ण पतन की ओर बढ़ते इस अंतिम चरण में आवारा पशुओं और आक्रामक वन्यजीवों का मुद्दा भी निर्णायक भूमिका निभा रहा है.
2027 में बीजेपी को हराने का किया दावा
बता दें कि अखिलेश यादव बीजेपी पर अक्सर हमला बोलते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने 2027 में भाजपा को हराकर अपनी सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा था कि इस सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार और घोटाला है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. दिनदहाड़े हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं. हमारे पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा से हर स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं. 2027 में प्रदेश में भाजपा का सफाया होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है.