SIR के समर्थन में उतरे ग्रामीणों ने तो विपक्ष के ‘धागे खोल’ दिए!
मुरादाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भारी उत्साह है. कन्थ, बिलारी और थाकुरद्वारा जैसे ब्लॉकों में ग्रामीणों ने इसे वोटर लिस्ट की सफाई का अवसर बताया. एक किसान ने कहा कि पंचायत चुनाव में वोट के लिए परेशान होना पड़ता था, अब नाम सही हो जाएगा. ग्रामीणों ने विपक्ष की आलोचना की और कहा कि SIR ठीक है, चुनाव आयोग सही कर रहा… बिहार में विपक्ष को वोट नहीं मिले, इसलिए बहाने बना रहे.
More Videos
डॉ. शाहीन ने कानपुर में तैयार की थी महिला विंग, करती थी स्लीपर सेल का काम- सूत्र
विवादित बयान देकर फिर सुर्खियों में आए Nand Kishore Gurjar, किसको कहा बेहूदा?
बिहार में मायावती-ओवैसी का ‘मेल’, ’27’ में बिगाड़ेंगे सपा-कांग्रेस का ‘खेल’?




