रात में खा-पीकर सोया परिवार, सुबह कमरे से मिली 2 मासूमों की डेड बॉडी, अंदर मौजूद ये चीज बनी जानलेवा

जावेद मुरादाबाद-हरिद्वार रोड पर पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाते हैं. वह रात में पत्नी शाहिस्ता बेटे शिफान आहिल और बेटी आयरा के साथ कमरे में सोए थे. सुबह उनके दो बच्चे आहिल और आयरा मृत मिले. वहीं, जावेद और उनकी पत्नी और बेटे शिफॉन को भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, जावेद ने कमरे में अंगीठी जला रखी थी. ऐसे में दम घुटने से ये हादसा हुआ.

मुरादाबाद में अंगीठी बनी जानलेवा

यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी से बचने के लिए लोग अंगीठी और हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इनके इस्तेमाल दम घुटने से मौत की घटनाएं भी सामने आ रही है. मुरादाबाद के छजलैट में भी ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाना एक परिवार पर भारी पड़ गया. यहां अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर दो बच्चे आहिल (4) और उसकी बहन आयरा (3) की मौत हो गई. वहीं बच्चों के माता-पिता और एक भाई की भी हालत गंभीर है. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

मुरादबाद के छजलैट के रहने वाले जावेद मुरादाबाद-हरिद्वार रोड पर पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाते हैं. दुकान से कुछ दूर पर ही उनका घर है. परिजनों ने बताया रात तकरीबन 11 बजे जावेद, उनकी पत्नी शाहिस्ता बेटे शिफान आहिल और बेटी आयरा कमरे में सोने गए. ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले की अंगीठी जलाकर कमरे में रख दी.

सुबह 9 बजे तक नहीं उठा जावेद का परिवार, तो हुआ शक

सुबह 9 बजे तक जावेद और उनका परिवार सोया रह गया. जावेद के भतीजे आमिर खान और साले सलाउद्दीन के दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं आया. लेकिन कुछ देर बाद जावेद ने लड़खड़ाते कदमों से दरवाजा खोला. वह अर्धचेतन स्थिति में थे. भतीजे ने कमरे में नजर डाला तो कमरे में कोएले की धुएं की गंध थी और कमरे में जावेद की पत्नी व तीनों बच्चे बेड पर बेहोश पड़े थे. काफी उठाने के बाद भी रिस्पांस नहीं आया.

जावेद, शाहिस्ता व शिफान का चल रहा है इलाज

ऐसे में घबराए परिजनों ने तुरंत जावेद, उनकी पत्नी, बेटी और दोनों बेटे को छजलैट के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने आहिल और आयरा को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल जावेद, शाहिस्ता व शिफान का इलाज चल रहा है. लेकिन उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.