‘पुलिस को भेजिए और 5 मिनट में’, ओवैसी ब्रदर्स को VHM (भारत) का खुला चैलेंज!
मुरादाबाद में विश्व हिंदू महासंघ (भारत) ने हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर भव्य महायज्ञ आयोजित किया. कांठ रोड के रामलीला मैदान में हजारों कार्यकर्ता जुटे. महासंघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष तूलिका शर्मा ने AIMIM प्रमुख ओवैसी ब्रदर्स के ’15 मिनट पुलिस हटाओ’ वाले बयान पर करारा पलटवार किया. तूलिका ने मंच से कहा कि हमें बस 5 मिनट दीजिए, ओवैसी को दिखा देंगे हिंदू शक्ति. उन्होंने ओवैसी को खुला चैलेंज दिया कि आजाओ मैदान में, बहस करो या भागो.




