पहले पत्नी ने पीया जहर, फिर पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, सिर्फ इतनी सी बात अनाथ हो गए 2 मासूम

फैलदा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अमीर चन्द्र किसानी और राजमिस्त्री का काम करते हैं. उन्हें अपनी पत्नी का नौकरी करना पसंद नहीं था. इसी बात पर नाराज होकर उनकी पत्नी ने जहर पीकर जान दे दी. इसके अगले ही दिन अमीर चन्द्र ने भी ट्रेन के सामने कूदकर अपना जीवन खत्म कर लिया.

मुरादाबाद में पति और पत्नी ने किया सुसाइड

मुरादाबाद के फैलदा गांव से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक विवाहित जोड़े ने कुछ ही घंटों के अंतराल में अपनी जान दे दी, जिसके बाद इनके दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए. फिलहाल , पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फैलदा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अमीर चन्द्र किसानी और राजमिस्त्री का काम करते हैं. उनकी पत्नी मीरा पहले नौकरी नहीं करती थीं. इस बीच पत्नी ने पीतल फर्म कंपनी में काम करना शुरू किया. अमीर चन्द्र को अपनी पत्नी का नौकरी करना पसंद नहीं था. इसके बाद से दोनों के बीच झगड़े होने लगे और उनका जीवन तनावग्रस्त हो गया.

पत्नी ने गुस्से में पी लिया कीटनाशक

पति-पत्नी में इसी बात पर लड़ाई इतन बढ़ गई कि गुस्से में आकर पत्नी मीरा ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया. फिर ​मीरा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उसकी जान नही बचा सके. पत्नी की मौत से अमीर चन्द्र गहरे सदमे में आ गए और अगले दिन चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

परिवार में मच गया कोहराम

पति-पत्नी की एक साथ हुई इस दर्दनाक मौत से फैलदा गांव में सनसनी फैल गई है. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. ट्रेन की चपेट में आने से अमीरचंद्र का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पति-पत्नी की एक साथ हुई इस दर्दनाक मौत से फैलदा गांव में सनसनी फैल गई है. पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

8 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

बता दें कि अमीर चंद्र और उनकी पत्नी की 8 साल पहले शादी हुई थी. दोनों के दो छोटे मासूम बच्चे थे. लेकिन एक मामूली से लगने वाले विवाद में दोनों ने ऐसा कदम उठाया कि दो मासूम अनाथ हो गए. मामले की सूचने पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई.