UP में घुसपैठियों के खिलाफ ‘टॉर्च ऑपरेशन’, रात के अंधेरे में झुग्गी-झोपड़िया में पहुंच रही पुलिस

उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों के खिलाफ ‘टॉर्च ऑपरेशन’ चलाया जा रहा है. पुलिस रात के अंधेरे में झुग्गी-झोपड़िया में पहुंच रही है. बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे अवैध प्रवासियों का सत्यापन कराया जा रहा है. यह अभियान सरकार के घुसपैठियों के खिलाफ शख्स रवैये को दर्शाता है.

अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ‘टॉर्च ऑपरेशन’ Image Credit:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश के अंदर कोई भी घुसपैठिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बीच मुजफ्फरनगर में सोमवार देर शाम प्रशासन ने ‘टॉर्च ऑपरेशन’ चलाया. इस दौरान रात के अंधेरे में पुलिस ने झुग्गी झोपड़िया में जाकर रहने वाले लोगों का सत्यापन किया.

पुलिस खासतौर पर सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियां में बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे अवैध प्रवासियों की पहचान कर रही है. पुलिस ने सभी के आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट को चेक कर यह सुनिश्चित किया कि कोई अवैध रूप से घुसपैठिया तो जनपद में नहीं रह रहा है. पिछले 1 महीने से जनपद में घुसपैठियों को लेकर सत्यापन अभियान चल रहा है.

सहारनपुर DIG के निर्देशों के तहत चला रहे अभियान

पुलिस इस दौरान घर-घर जाकर किराएदार और बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन कर रही है. तो वहीं अब पुलिस सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे बाहरी लोगों का भी सत्यापन कर रही है. आलाधिकारियों का कहना है कि कोई भी अवैध रूप से रहता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.

सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री के आदेशों के तहत सहारनपुर डीआईजी के निर्देशों के तहत चला रहे हैं. जिसके तहत हम ऐसे किरायेदारों का या बाहर से बसे हुए लोगों का या कुछ अवैध रूप से बसे हुए प्रवासियों का सत्यापन कर रहे हैं.

घुसपैठिये को पकड़ने, ढूंढने और डिसकैरेज करने की मुहिम

सीओ सिटी ने कहा कि जो कोई यहां अपराधिक गतिविधियां कर रहा है या फिर इलीगली सेटल्ड है. या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जो यहां पर शरण ले रहा है, जो यहां पर नहीं होना चाहिए. कुछ गलत काम कर रहा है. उसी के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान चलते एक महीना हो चुका है और आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा.

उन्होंने कहा कि जोगी में हमने लोगों के कार्ड चेक करें और उनमें कई लोग प्रवासी हैं. कोई दिल्ली से आकर बसा है, कोई राजस्थान से आकर बसा है. ये लोग यहां पर फेरी का काम करते हैं. कोई रिक्शा चलाता है. अभी तक कुछ ऐसा संदिग्ध नहीं मिला है. यह घुसपैठिये या फिर इमिग्रेंट् को पकड़ने की, ढूंढने की और डिसकैरेज करने की मुहिम है.