सामूहिक विवाह में लिए सात फेरे, फिर अचानक जीजा संग फरार हुई दुल्हन; कैश और गहने भी गायब
मिर्जापुर में एक नवविवाहिता अपने जीजा के साथ फरार हो गई. साथ में नगद और गहने भी ले गई. उसकी शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी. परेशान मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दामाद पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप है.
मिर्जापुर जनपद में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नवविवाहिता अपने जीजा संग रफूचक्कर हो गयी. लड़की के मां का कहना है कि लड़की घर में रखा एक लाख रुपये नगद और गहने भी ले गयी है. पीड़ित मां ने पुलिस से बेटी की खोजबीन करने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में तहरीर लेकर जांच में जुट गई है.
पूरा मामला मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां की रहने वाली एक युवती का 12 नवंबर को चुनार विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी हुई थी. पीड़ित मां का आरोप है की दामाद बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
गवना के बाद ससुराल से मायके गई थी दुल्हन
जानकारी के मुताबिक, 12 नवंबर को शादी के बाद 28 तारीख को ससुराल पक्ष के लोगों ने गवना कराकर युवती को अपने साथ ले गए. चार दिन बाद मायके वाले चौथी लेकर गए और साथ में अगले दिन लड़की को ससुराल से मायके लेकर आए. वहीं, 7 दिसंबर के रात में लड़की अपने जीजा के साथ एक लाख नगद और गहने लेकर फरार हो गई.
जल्द दोनों को बरामद किया जाएगा- पुलिस
अदलहाट थाना प्रभारी अजय सेठ का दावा है कि जल्द ही उसे बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लडक़ी की मां से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी गई है. परेशान मां ने पुलिस से गुहार लगाते हुए दामाद पर बहला फुसलाकर बेटी को कहीं लेकर चले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है.
