11 महीने के बच्चे की 2 मामाओं ने की हत्या, बहन गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में एक महिला पर उसके भाइयों ने ही हमला कर दिया. बहन के साथ मारपीट के दौरान 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई. महिला के दोनों भाई मौके से फरार हो गए.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक महिला अपने भाइयों की जिन कलाई पर राखी बांधा करती थी उन भाइयों ने ही सोमवार देर रात अपनी बहन के घर पर हमला बोल दिया. इसमें बहन जहां गंभीर रूप से घायल हो गई तो वहीं इस घटना में उसके एक 11 महीने के मासूम बच्चे की भी मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई जहां मौके से फरार हो गए तो वहीं आस पड़ोस के लोगों ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अपने साथियों को लेकर किया हमला
घटना नगर के शामली रोड की है जहां, छोटी नाम की एक महिला अपनी मां पार्वती और बच्चों के साथ किराए के मकान पर रह रही थी. देर रात बागपत की रहने वाली छोटी के भाई अरविंद और आकाश ने किसी बात को लेकर उसके घर पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया था. इसमें महिला छोटी जहां गंभीर रूप से घायल हो गई थी तो वहीं इस घटना के दौरान छोटी के एक 11 महीने के मासूम बच्चे अभिषेक की मौत हो गई. घटना को अंजाम लेकर आरोपी भाई जहां मौके से फरार हो गए.
वहीं आस-पड़ोस के लोगों ने घायल महिला छोटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. और उसकी बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. महिला छोटी का पति इस समय किसी मामले को लेकर जेल में बंद है.
एसपी सिटी ने क्या कहा?
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह थाना कोतवाली नगर पुलिस को यहां जो शामली स्टैंड चौकी क्षेत्र है. यहां से एक सूचना प्राप्त हुई थी. इसमें जब पुलिस सूचना पर मौके पर आई तो यह पता चला है कि एक महिला यहां पर किराए पर रह रही थी. यहां उसके एक साल के बच्चे के साथ उसके भाइयों के द्वारा मारपीट की गई है. मारपीट के दौरान उसके बच्चे को ज्यादा चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई.
पड़ोसियों ने बताया कि महिला के भाई आए हुए थे. इसके गले में एक बेल्ट का फंडा डाला हुआ था. फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि इसके भाइयों ने महिला और इसके बच्चे की हत्या करने की कोशिश की.