‘जो रास्ते में आएगा वो मौत की नींद सोएगा…’ युवक ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी धमकी, पुलिस ने धर- दबोचा

यूपी के बरेली में एक युवक ने सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देते हुए लिखा कि जो रास्ते में आएगा वो मौत की नींद सोएगा. इसके साथ ही उसने एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग की घटना को भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी धमकी

यूपी के बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर के रहने वाले एक युवक को अरेस्ट किया गया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखकर धमकी भरे पोस्ट शेयर किए थे. आरोपी युवक राज कश्यप ने लिखा कि जो भी रास्ते में आएगा वो मौत की नींद सोएगा.

एक्ट्रेस के घर पर फायरिंग का वीडियो शेयर किया

युवक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग की घटना को भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. इसके साथ ही उसने एक बैंक मैनेजर की हत्या करने की धमकी देते हुए पुलिस अफसरों के खिलाफ गाली-गलौज की भाषा का उपयोग करते हुए वीडियो अपलोड किया.

पुलिस ने की कार्रवाई

जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, उशके बाद हड़कंप मच गया. बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय की अगुवाई में पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. पता चला कि यह युवक कोई बड़ा अपराधी नहीं बल्कि एक नशेड़ी है. पुलिस ने संजय नगर निवासी राज कश्यप को अरेस्ट कर लिया. जब उसे थाने में लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो वो गिड़गिड़ाने लगा.

उसने बताया कि नशे की हालत में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करके उसके मोबाइल की जांच की. ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी किसी गिरोह से तो जुड़ा हुआ नहीं है.

पहले भी कर चुका है हमला

पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी पहले भी अपने ही घरवालों पर हमला कर चुका है. वह नशे में धुत रहता है. पता चला है कि उसने अपने पिता और भाई पर भी जानलेवा हमला किया था. बारादरी थाने में उसके खिलाफ पहले से ही 2 मुकदमे दर्ज हैं. इस बार उसने गैंगस्टरों के नाम से धमकी देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की.