कौन हैं कथा वाचक निधि सारस्वत? UP के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे से हो रही शादी, देखें पूरी प्रोफाइल

कथा वाचक निधि सारस्वत, जिन्हें 'देवी निधि' भी कहते हैं, यूपी के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय से आज शादी कर रही हैं. अलीगढ़ की निधि अपनी मधुर वाणी, प्रभावशाली कथा शैली और युवाओं में लोकप्रियता के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 8 साल की उम्र से कथावाचन शुरू किया और अब भजन गायिका व मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

कथा वाचक निधि सारस्वत की हो रही शादी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली कथा वाचक निधि सारस्वत किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अपनी छोटी बहन नेहा सारस्वत के साथ अक्सर मंचों पर नजर आने वाली निधि भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. इन्हें “देवी निधि” के नाम से भी जाना और पहचाना जाता है. आज मंगलवार को गाजियाबाद में उनकी शादी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय से हो रही है.

अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र रहने वाले एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में साल 1997 में पैदा हुई निधि अपनी कोमल वाणी, प्रभावशाली कथा शैली और गहन आध्यात्मिक संदेशों की वजह से अध्यात्मिक मंचों पर पहचानी जाती है. खासतौर पर युवाओं में उनकी लोकप्रियता ज्यादा है. श्रीमद् भागवत कथा, रामायण और कृष्ण भक्ति पर केंद्रित उनके प्रवचन लोगों को डायरेक्ट कनेक्ट करते हैं. यही वजह है कि उनके भजन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.

पांच साल से चिराग के संपर्क में हैं निधि

निधि की छोटी बहन नेहा सारस्वत भी कथा वाचक है और दोनों को “युगल जोड़ी” के रूप में जाना जाता है. दोनों बहनें आमतौर पर कृष्ण भक्ति की कथाएं और भजन गाती हैं. इनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है. निधि ने एमएससी और बीएड की डिग्री प्राप्त करने के बाद अध्यात्म से जुड़ गई. माना जा रहा है कि चिराग उपाध्याय के साथ उनका प्रेम विवाह हो रहा है. हाथरस के रहने वाले चिरा ने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से वकालत की पढ़ाई कर चुके हैं. दोनों साल 2020 में अलीगढ़ में आयोजित एक ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में पहली बार मिले थे.

आठ साल की उम्र से सुना रहीं कथा

निधि की आध्यात्मिक यात्रा मात्र 8 वर्ष की उम्र से शुरू हो गई. उस सय उन्होंने पहली बार भागवत कथा की थी. निधि की मधुर आवाज ने उन्हें भजन गायिका के रूप में भी स्थापित किया. उनके गाए हुए दर्जनों भजन सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में व्यूज पा चुके हैं. निधि अब तक अपनी कथाएं अलीगढ़ से बाहर निकलकर लखनऊ, कानपुर, आगरा जैसे शहरों में भी कर चुकी हैं. सितंबर 2023 में उन्हें लंदन के ऐतिहासिक मार्लबोरो हाउस में एनआरआई इंस्टीट्यूट कनेक्टिंग इंडियन डायस्पोरा द्वारा विश्व की 30 चुनिंदा युवा प्रतिभाओं में शामिल कर सम्मानित किया गया था.