नोएडा-गाजियाबाद में बारिश-ओलावृष्टि, बनारस गोरखपुर में गलन वाली ठंड; जानें आज का मौसम
नोएडा-गाजियाबाद में अचानक बारिश और ओलावृष्टि से तापमान गिर गया है. जबकि बनारस-गोरखपुर में गलन भरी ठंड पड़ रही है. इस प्रकार बदले मौसम से किसानों की फसलें, खासकर सरसों और सब्जियों के बर्बाद होने का डर है. इससे किसानों में चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड जारी रहने का अलर्ट जारी किया है, जिससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम बदल गया. नोएडा- ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को अचानक मौसम बदला. देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए. फिर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद एवं आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई. वही शाम तक इस पूरे इलाके में ओलावृष्टि शुरू हो गई. इस प्रकार बदले मौसम ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खासतौर पर कामकाजी लोगों को सुबह सुबह की बारिश से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तापमान में एकदम से गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा का तापमान गिरकर सात डिग्री तक दर्ज किया गया. वही अधिकतम तापमान में 18 से 19 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. इस ओलावृष्टि ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है. अब किसानों को फसलों के नुकसान आशंका सताने लगी है. इस ओलावृष्टि की वजह से खेतों में खड़ी फसलें गिर गई हैं.
किसानों के छलके आंशू
ताजा हालात में किसानों के माथे से पसीना और आंखों से आंशू छलक पड़े हैं. किसानों को डर है कि इसी तरह से ओलावृष्टि और हो गई तो सरसों की फसल और सब्जियों को भारी नुकसान पहुंच सकता है. यह आशंका इसलिए भी प्रबल हो गई है कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और मौसम खराब रहने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान रूक-रूककर बारिश हो सकती है.
ये है अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में भारी गिरावट आ सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है. ऐसे हालात में डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को काफी सावधान रहने की सलाह दी है. बताया कि लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनकर ही रहने और सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की है.
