गांव-गांव में UGC बिल के खिलाफ जनाक्रोश, बागपत में लोगों ने बजाई ताली-थाली; वायरल हुआ वीडियो

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए बिल के खिलाफ देशव्यापी जनाक्रोश अब गांवों तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के बागपत में सवर्ण समाज के लोगों ने ताली-थाली बजाकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग सरकार के इस फैसले को अपने हितों के खिलाफ मान रहे हैं.

बागपत में ताली थाली प्रदर्शन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों के खिलाफ जनाक्रोश अब गांव गांव पहुंच चुका है. दिन प्रतिदिन बढ़ता विरोध अब कस्बों और शहरों में ही नहीं, बल्कि गांवों और चट्टी चौराहों तक पर भी देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बागपत में ही मंगलवार को लोगों ने ताली-थाली बजाकर इस बिल का विरोध किया. लोग इस बिल के विरोध में घरों से बाहर निकल आए और ताली-थाली बजाते हुए सरकार के फैसले पर रोष प्रकट किया.

मंगलवार की शाम को जब लोग एक के बाद एक घरों से निकलकर ताली और थाली बजाने लगे तो कोरोना काल की याद दिलाने वाला दृश्य याद आ गया. लोगों ने इस बार ताली थाली सरकार के समर्थन में नहीं, बल्कि विरोध में बजाया और अपना रोष प्रकट किया. बागपत, बड़ौत, खेकड़ा और अमीनगर सराय समेत कई क्षेत्रों से इसी तरह से लोगों ने ताली थाली बजाया. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो इन वीडियो में सामान्य जाति यानी सवर्ण समाज के लोग थे. इस समाज के पुरूष ही नहीं, महिलाएं और बच्चे हाथों में बर्तन लेकर बजाते नजर आए. इन सभी लोगों का कहना था कि सरकार UGC बिल लाकर उनके हितों पर कुठाराघात करने वाली है. इससे सामाजिक संतुलन प्रभावित हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमाम वीडियो को देखकर बागपत जिला प्रशासन भी अलट हो गया है.

कानून व्यवस्था पर प्रशासन की नजर

यूजीसी बिल के विरोध को देखते हुए प्रशासन को चिंता है कि कहीं कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब ना हो जाए. हालांकि पूरे जिले में कहीं भी किसी तरह का उपद्रव सामने नहीं आया. सभी जगह लोग शांति पूर्वक तरीके से ताली थाली बजाकर अपना विरोध जताए और फिर घरों में लौट गए. उधर, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ (पंजी.) ने भी UGC बिल के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. संगठन के पदाधिकारियों ने बड़ौत पहुंचकर उपजिलाधिकारी भावना सिंह को ज्ञापन सौंपा.