कांवड़ यात्रा: भारी-हल्की गाड़ियों की नोएडा बॉर्डर में एंट्री नहीं, धारा 163 लागू, जाने कहां हुआ रूट डायवर्जन
आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, जो 23 जुलाई तक चलेगी. ऐसे में नोएडा पुलिस की ओर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें नोएडा, दिल्ली समेत अलग-अलग रूट पर भारी और हल्की गाड़ियों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है. जानते हैं इन डायवर्जन के बारे में.

आज यानी 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में कांवड़ यात्रा में जाने वाले भक्तों की संख्या और उनकी सहूलियत के लिए कई जगहों पर आज रात 10 बजे से रूट डायवर्जन किए जाएंगे. इसलिए घर से निकलने से पहले नए अपडेट्स के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है. आज से लागू किया जाने वाला ये डायवर्जन प्लान 25 जुलाई तक चलेगा. अलग-अलग रास्तों से आने वाले कांवड़िये नोएडा के बॉर्डर में एंट्री के लिए मुरादनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद से हल्के और भारी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगाई गई है.
जो गाड़ियां ट्रैफिक डासना के मिश्र मार्ग से होते हुए दिल्ली की रेड लाइट और ओखला फेस-2 से आ रहे हैं, वो सीधे उसी रास्ते पर नहीं जा सकेंगे. उन्हें पुराने रूट पर जाने के लिए मोड़ दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से जाने वाले कांवड़ियों को समस्या न हो सके.
किस रास्ते पर नहीं हो सकेगी एंट्री
ट्रैफिक इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह यादव के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की सीमाओं से होकर जाने के वाले रास्तों पर कांवड़ियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में दिल्ली से नोएडा आने वाली ओखला फेस दो रोड, नोएडा गेट, रेड लाइट वाले रास्ते से आने वाली बड़ी और छोटी दोनों ही गाड़ियों की एंट्री नहीं होगी. इधर से आने और जाने वाली गाड़ियों को डीएनडी एक्सप्रेसवे और कालिंदी कुंज की ओर से भेजा जाएगा.
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते पर रूट डायवर्जन किए गए हैं. वहीं नेशनल हाइवे-24, मयूर विहार, मोहन नगर सहित दिल्ली बॉर्डर से होकर आने वाली भारी गाड़ियों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर रूट डायवर्जित किया गया है. वहीं सिकंदराबाद, बुलंदशहर, हापुड़ की तरफ से NH-91 के रास्ते से होकर जाने वाली गाड़ियों को जो दिल्ली व गाजियाबाद के रास्तों से गुजरने वाले मालवाहन वाली गाड़ियों का रूट डावर्जन ग्रेटर नोएडा पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ किया जाएगा.
163 धारा लागू की गई
कांवड़ यात्रा की वजह से नोएडा जिले में पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागू की है. ये धारा 25 जुलाई तक लागू रहेगी. पुलिस कमिश्नरेट ने इसके लिए आदेश जारी किया गया है. कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगी, जहां भक्त शिव मंदिरों पर जाकर महादेव को जल समर्पित करेंगे.



