गे ऐप पर मिले, नोएडा के फ्लैट में कर रहे थे मस्ती; फिर 7 में से एक युवक ने क्यों लगा दी छलांग? दुविधा में पुलिस

सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित नार्थ आई सोसायटी की आठवीं मंजिल की बालकनी से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरकर मौत हो गया. जानकारी के मुताबिक युवक गे ऐप के जरिए मिले 7 अन्य युवकों से मुलाकात करने नोएडा आया था.

नोएडा: आठवीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

नोएडा 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 74 में एक फ्लैट से गिरकर संदिग्ध परिस्थियों में शुभम कुमार नाम के एक युवक की मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस फ्लैट में 6 से 7 युवक एकत्रित हुए थे. ये सभी समलैंगिक ऐप के जरिए संपर्क में आए थे. शुभम कुमार भी अलीगढ़ से इसी सिलसिले में नोएडा आया था.

पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार को घटित हुई. शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का ही लग रहा. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घटना के वक्त मौजूद दो युवकों को हिरासत में लिया गया. उनसे पूछताछ जारी है.

सेक्टर 74 स्थित नार्थ आई सोसायटी का है मामला

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित नार्थ आई सोसायटी की आठवीं मंजिल की बालकनी से रविवार को एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया. इस दौरान आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फ्लैट में मौजूद थे 2 अन्य युवक

अलीगढ़ के हरदुआगंज का रहने वाले शुभम कुमार की दोस्ती कुछ महीने पहले एक समलैंगिक ऐप के जरिए 7 से 8 युवकों से हुई थी. सभी ने शनिवार को सेक्टर 74 स्थित नार्थ आइ सोसायटी के एक फ्लैट में मिलने का प्लान किया था. मुलाकात के बाद मृतक के अधिकतर दोस्त घर जा चुके थे. उसके साथ 2 युवक रुके हुए थे. इस बीच ये हादसा हो गया.

थाना प्रभारी ने क्या बताया?

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि अभी दो युवकों से पूछताछ की जा रही है. मामला सुसाइड का लग रहा है. फिर भी हम अन्य एंगल पर भी तहकीकात कर रहे हैं. फिलहाल, मृतक के परिजन भी नोएडा पहुंच चुके हैं. उनकी तरफ शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का भी पता चल सकेगा.

(नोएडा से रिपोर्ट: अंशुमान यादव)