गंजापन छिपाकर रचाई शादी, बिग उतरते खुली पोल; फिर जो हुआ… हैरान कर देगी कहानी

ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने गंजापन छिपाकर शादी की. जब पत्नी को सच्चाई पता चली और उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट और ब्लैकमेल किया जाने लगा. पति ने उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी और जेवर छीनकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पति समेत पांच लोगों पर एफआईआर हुई है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक अपना गंजापन छिपाकर एक युवती से शादी कर लिया. फिर जब पत्नी के सामने उसने विग उतारी तो उसे देखकर युवती हैरान रह गई. उसने विरोध जताया तो उसके साथ ना केवल मारपीट की गई, बल्कि उसे बदनाम करने के लिए उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. अब पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी शादी नई दिल्ली के प्रताप बाग में रहने वाले युवक से हुई है. शादी से पहले युवक हमेशा सिर पर विग यानी नकली बाल पहनकर मिला और अपने गंजेपन की छिपाया. शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसे पति की हकीकत सच्चाई पता चली. इसका उसने विरोध करना शुरू किया तो पति और ससुराल पक्ष के लोगों का व्यवहार ही बदल गया. यहां तक कि उसके पति ने दबाव बनाकर उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें बना ली.

मारपीट कर घर से निकालने का आरोप

पीड़िता ने बताया कि बाद में आरोपी यही तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा. इसका विरोध करने पर उसके साथ ना केवल मारपीट की गई, बल्कि उसके करीब 15 लाख रुपये के जेवर छीनकर धक्का मारते हुए घर से बाहर कर दिया गया. इसके बाद भी पीड़िता ने अपना घर बचाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई लाभ नहीं हुआ तो उसने पुलिस में आकर शिकायत दी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

जांच में जुटी पुलिस

बिसरख थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़िता की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी और वसूली से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने के साथ आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश में जुट गई है. पुलिस के अनुसार यह मामला सिर्फ वैवाहिक विवाद तक सीमित नहीं है. इसमें धोखे से शादी करने और बाद में पत्नी को ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं. इसके अलावा मोबाइल फोन, फोटो और लेन-देन से जुड़े तथ्यों की भी जांच की जा रही है.