पुलिस की छीनी पिस्टल, हिरासत से भागा; फिर पैरों में गोली मारकर पकड़ा गया निक्की का हत्यारोपी पति

निक्की मर्डर केस में पुलिस ने हत्यारोपी पति विपिन का एनकाउंटर किया है. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी पति विपिन को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन कर हिरासत से भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी.

निक्की के हत्यारोपी पति का पुलिस ने किया एनकाउंटर

ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में पुलिस ने हत्यारोपी पति विपिन का एनकाउंटर किया है. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी पति विपिन को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन कर हिरासत से भागने की कोशिश की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी. इसके बाद आरोपी को उठाकर अस्पताल ले जाया गया है.

ग्रेटर नोएडा में कासना थाना पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी पति विपिन को अरेस्ट करने के बाद उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था. जैसे ही पुलिस टीम उसे लेकर सिरसा चौराहे के पास पहुंची, आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की. इस दौरान इसने पुलिस का पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी और जब वह गिर गया तो उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया है. अब उसके इलाज के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.

पेट्रोल छिड़कर पत्नी को जलाने का आरोप

आरोप है कि विपिन ने अपनी पत्नी निक्की के साथ पहले जमकर मारपीट की और फिर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया था. इस वारदात में निक्की बुरी तरह से झुलस गई थी. मौके पर मौजूद उसकी बहन कंचन ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस संबंध में वारदात की चश्मदीद कंचन ने पुलिस में आरोपी विपिन, उसकी मां, पिता और बड़े भाई के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस अब तक विपिन को अरेस्ट कर पायी है, वहीं बाकी आरोपी अभी फरार है.

पिता ने की फुल एनकाउंटर की मांग

इसी बीच निक्की के पिता का बयान सामने आया है. उन्होंने अपनी बेटी के हत्यारे विपिन को मॉनेस्टर करार देते हुए उसके फुल एनकाउंटर या फांसी की मांग की. कहा कि उन्हें बड़ी बेटी कंचन से घटना की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी बेटी निक्की को लेकर अस्पताल पहुंच गई थी. वहां से रेफर होने के बाद वह निक्की को लेकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी बेटी की मौत हो गई. कहा कि इस वारदात में निक्की 70% तक झुलस गई थी.