आधुनिक मशीनें, कम खर्च… रोज 16 शहरों के 1000 मरीजों का इलाज कर रहा कानपुर का PGI
अगर आप कानपुर में रहते हैं और आपका कोई रिश्तेदार बीमार हो जाए तो आपकी चिंताएं बढ़ना लाजमी है. ऐसे में आपका ये सोचना बेहद सामान्य बात है कि कहीं बाहर जाकर बेहतर इलाज कराया जाए. लेकिन हम आपको आपके ही शहर के एक ऐसे अस्पताल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां न केवल आप बेहतर इलाज करा सकते हैं बल्कि प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में काफी पैसे भी बचा सकते हैं.

अगर आप कानपुर में रहते हैं और किसी करीबी को गंभीर बीमारी हो जाए तो अब इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. कानपुर का गणेश शंकर विद्यार्थी सुपर स्पेशलिटी PGI एक ऐसा हॉस्पिटल है, जहां न केवल इलाज के लिए सारी आधुनिक फैसिलिटीज मौजूद हैं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में इसका खर्च भी बहुत कम है.

9 सुपर स्पेशलिटी
2023 से ही कानपुर के इस PGI में रोजाना हजारों मरीजों का इलाज होता है. शुरूआत में यहां केवल न्यूरो की OPD होती थी लेकिन अब यहां 9 सुपर स्पेशलिटी अवैलबल हैं. इनमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, पेन मेडिसिन, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, पीएमआर और न्यूरो एनेस्थीसिया शामिल हैं.
ये हैं आधुनिक सुविधाएं
पीजीआई के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष सिंह के मुताबिक यहां रोजाना 1000 से 1200 मरीज इलाज कराने आते हैं. उन्होंने बताया कि कानपुर के ही नहीं, बल्कि आसपास के एक दर्जन से भी अधिक शहरों के मरीज यहां आते हैं. अस्पताल सरकारी से ज्यादा प्राइवेट जैसा लगता है. यहां 240 ऑक्सीजन और एयर कंडीशन वाले बेड हैं. 9 आइसोलेशन वार्ड और 30 बेड का सुपर स्पेशलाइज्ड ICU भी मौजूद है.
ये हैं अत्याधुनिक मशीनें
कानपुर PGI में करीब- करीब सभी आधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं. MRI के लिए थ्री टेस्ला मशीन मौजूद है जिससे 3D मोशन इमेज मिलती है. सीटी स्कैन के लिए 128 स्लाइस निकालने वाली मशीन है. X-RAY मशीन डीआर सिस्टम वाली है जो हजारों एक्स-रे कर सकती है. यहां हजारों गंभीर मरीजों की जान बचाई जा चुकी है.
इतनी है इलाज की फीस
यहां सैकड़ों क्रिटिकल मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वे ऐसे गंभीर मरीजों पर बेहतर निगरानी रखते हैं. पिछले दिनों एक ऐसा केस आया था, एक शख्स ने नशा करने के बाद अपने ही सिर में कील ठोक ली थी. फिलहॉल डॉक्टर्स ने सर्जरी करके उसे बचा लिया था.
यह अस्पताल हैलेट परिसर में स्थित है. यहां पर्चा महज 50 रुपए में बनता है. अस्पताल में लिफ्ट, सीढ़ी और रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. OPD के मरीजों को दवाएं मुफ्त में दी जाती हैं. इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज पूरी तरह मुफ्त है.