5 लाख खातों में 190 करोड़, कोई नहीं कर रहा क्लेम, अब RBI ने लिया ये फैसला
नोएडा में तकरीबन 5 लाख खातों में 190.63 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में इसे क्लेम करवाने के लिए RBI कैंप लगवा रही है. जिन लोगों की अनक्लेम्ड राशि बैंक में हैं वह इस शिविर में आकर जरूरी दस्तावेजों को जमा कर अपनी राशि क्लेम कर सकते हैं.
नोएडा के अलग-अलग बैंकों में 5 लाख से अधिक खातों में तकरीबन 190 करोड़ रुपये ऐसे ही लावारिस पड़े है. करोड़ों की इस धनराशि को कोई वारिस नहीं मिल रहा है. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन राशि के वारिस को खोजने के लिए अभियान चलाया है. इसके लिए शुक्रवार यानी आज दोपहर 12 से 3 बजे तक सूरजपुर में विकास भवन सभागार में कैंप भी लगाया गया.
राशि क्लेम करने के लिए लगाया जा रहा शिविर
जिले के लीडबैंक मैनेजर राजेश कठेरिया ने बताया कि जिन लोगों की अनक्लेम्ड राशि बैंक में हैं वह इस शिविर में आकर जरूरी दस्तावेजों को जमा कर अपनी राशि क्लेम कर सकते हैं. जिनको लगता है कि उनके नाम भी कुछ अनक्लेम्ड राशि हो सकती है वे भी शिविर में आकर इसकी जानकारी ले सकते हैं.यह शिविर सिर्फ आज नहीं आने वाले कई दिनों में कई जगहों पर लगेगा. ऐसे में आज के अलावा भी लोगों के पास अनक्लेम्ड राशि को क्लेम करने का मौका है.
इस पोर्टल पर भी अनक्लेम्ड धनराशि को लेकर मिलेगी जानकारी
RBI ने निष्क्रिय खातों से पैसा वापस पाने के ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान चला रहा है. जिले में तकरीबन 5 लाख खातों में 190.63 करोड़ रुपये हैं. ऐसे खातें में पड़ी धनराशि की जानकारी आप उद्गम पोर्टल पर भी ले सकते हैं. यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा.
RBI दे रही 4 नॉमिनी बनाने की सुविधा
बता दें आरबीआई ने बैंक खातों और लॉकर के लिए अब 4 नॉमिनी बनाने की भी सुविधा दे रही है. इसके पीछे असली वजह खातों को डिएक्टिवेट होने से रोकना है. ऐसे में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों के अकाउंट में पड़े राशि को क्लेम करने में ज्यादा परेशानी न होगी.