दिन में साथ खेला क्रिकेट, रात में ले ली जान; ग्रेटर नोएडा में दोस्त ही बन गए जानी दुश्मन
ग्रेटर नोएडा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. आरोप लगा है उसके साथ खेलने वाले दोस्तों पर. जानकारी के मुताबिक युवक की रात में कार हटाने को लेकर अपने दोस्तों से मामूली कहासुनी हो गई. यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. फिर दोस्तों ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली.
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित कैमराला गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दिन में साथ क्रिकेट खेलने वाले दोस्तों ने ही रात में मामूली विवाद के बाद एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरकेश के रूप में हुई है घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है.
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार को हरकेश अपने दोस्तों के साथ दिन में क्रिकेट खेल रहा था. सभी आपस में उठना-बैठना रखते थे और दोस्ती गहरी मानी जाती थी. लेकिन रात में कार हटाने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई. यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.
शराब के नशे में की गई बेरहमी
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक शराब के नशे में थे. झगड़े के दौरान उन्होंने हरकेश को बुरी तरह लाठी-डंडों और हाथ-पैरों से पीटा. गंभीर रूप से घायल हरकेश को मौके पर ही अधमरा छोड़ दिया गया. परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.सोमवार देर शाम जब हरकेश का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी देर तक बातचीत चली. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.
मां-बाप का इकलौता बेटा था हरकेश
हरकेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हरकेश के दो छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है.घटना को लेकर गांव में चुनावी रंजिश की भी चर्चा है बताया जा रहा है कि मारपीट में घायल एक युवक गांव के प्रधान कपिल के परिवार से जुड़ा है.
कपिल प्रधान ने ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं आरोपी पक्ष का भी दूसरे परिवार से संबंध बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी चुनावी रंजिश की पुष्टि नहीं की है. एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.फिलाह इस घटना में नामजद दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकि आरोपियों की तलाश जारी है गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.