ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा; तीन दोस्तों की मौत

ग्रेटर नोएडा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे तीनों ट्रक के नीचे आ गए. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों युवक बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे.

ग्रेटर नोएडा में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा Image Credit:

ग्रेटर नोएडा में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों की जान ले ली. तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. वहीं पीछे से आ रह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें तीनों युवक बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गए, और ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अजाबपुर चौकी क्षेत्र की है. हायर कंपनी के निकट एक डंपर संख्या एचआर 38 ए.सी 3173 से मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक को रौंद दिया. तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया गया.

तीनों युवक सिकंद्राबाद के, उम्र 20 साल से कम

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के आने से पहले ही ट्रक ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर मौके पर फरार हो गया था. पुलिस ने तीनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान- मोंटू उम्र 19 वर्ष, श्वेत उम्र 19 वर्ष, रोहित उम्र 20 वर्ष के रुप में की गई है. ये तीनों बुलंदशहर जिले के थाना सिकंद्राबाद स्थित गांव शेरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर काफी जोरदार थी, इसमें तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ट्रक चालक गिरफ्तार, बिहार का रहने वाला है

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तुरंत टीम को रवाना किया गया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया हैं. कुछ देर बाद इसके चालक को भी पकड़ लिया गया. चालक का नाम मनीष पुत्र जितेंद्र है और वह बिहार का रहने वाला है.