‘पहले मैं नहाऊंगी’ कहते ही पड़ोसन ने महिला पर फेंक दिया थिनर, आंखें झुलसी

ग्रेटर नोएडा में बाथरूम में पहले नहाने के लिए एक महिला की दूसरी महिला से लड़ाई हो गई. फिर क्या था एक ने दूसरी पर गुस्से में थिनर फेंक दिया. इससे उसकी आंखें झुलस गई.

नोएडा में पहले नहाने पर लड़ाऊ( फोटो क्रेडिट - एआई) Image Credit:

ग्रेटर नोएडा के तुलसी नगर मोहल्ले में एक महिला ने दूसरी महिला पर थिनर फेंक दिया. इससे पीड़िता की आंखे झुलस गई हैं. फिलहाल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन उसकी स्थिति बेहद गंभीर है. चेहरे और आंखों गंभीर चोटें आई हैं.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता रविता किराए के मकान में रहती है. उसे ड्यूटी पर जाने की जल्दी थी. ऐसे में वह नहाने के लिए बाथरूम की तरफ जा रही थी. तभी उसी मकान के दूसरे कमरे में रहने वाली महिला भी नहाने पहुंच गई और पहले बाथरूम के अंदर जाने पर अड़ गई. इस बीच दोनों में भयंकर कहासुनी की शुरुआत हो गई है.

गुस्से में आरोपी महिला ने भेज दिया थिनर

रविता ने महिला को इंतजार करने की गुजारिश की. लेकिन इस बीच दोनों में कहासुनी हो गई. फिर यह झगड़े में तब्दील हो गई. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी महिला ने अचानक थिनर लाकर पीड़िता के ऊपर फेंक दिया. आंखों में तेज जलन और झुलसने की स्थिति बन गई.

पीड़िता के परिजनों से भी मारपीट

पीड़िता की चीख सुनकर उसके परिजन उसे बचाने पहुंचे. लेकिन आरोपी के परिवार वालों ने उनके साथ भी मारपीट की. इससे उन्हें भी चोटें आई हैं. घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने शुरू कर दी जांच

पीड़ित परिवार के शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया . पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.