‘न पछतावा है और ना मैंने मारी है…’ निक्की हत्याकांड पर क्या बोला पति? पुलिस ने एनकाउंटर में किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में आरोपी पति विपिन को कोई पछतावा नहीं है. पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार विपिन ने कहा कि उसने निक्की की हत्या नहीं की, बल्कि वह खुद मरी है. पुलिस ने निक्की की बहन की शिकायत पर विपिन के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब पुलिस विपिन के माता-पिता और भाई की तलाश में जुटी है.

अस्पताल में भर्ती निक्की का पति विपिन

ग्रेटर नोएडा में अपनी ही पत्नी को बुरी तरह से पीटने और फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले हैवान विपिन को अपनी करतूत पर कोई पछतावा नहीं है. अस्पताल में भर्ती विपिन से मीडिया ने बातचीत की तो उसने साफ शब्दों में कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है. यही नहीं, उसने वारदात को भी खारिज किया. कहा कि उसने निक्की को नहीं मारा, बल्कि वह खुद मरी है. इस हत्यारोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में अरेस्ट किया है. पुलिस इसे पकड़ कर मेडिकल कराने ले जा रही थी, तभी इसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी.

पुलिस के मुताबिक निक्की की बहन कंचन ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने रविवार को उसे अरेस्ट किया और कोर्ट में पेश करने से पहले उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान आरोपी ने सिरसा चौक पर पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने पुलिस की पिस्टल भी छीन ली थी. ऐसे में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर दबोच लिया. इसके बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया से बोला- खुद मरी है निक्की

एनकाउंटर की सूचना पर पहुंची मीडिया ने हत्यारोपी पति विपिन से बातचीत की. इस दौरान आरोपी ने साफ शब्दों में कहा कि निक्की के मर्डर को लेकर उसे कोई पछतावा नहीं है. यही नहीं, उसने कहा कि उसने निक्की की हत्या नहीं की, बल्कि वह खुद ही मरी है. जबकि निक्की की बहन ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि विपिन ने पहले निक्की की पिटाई की और फिर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाया था. कंचन ने बताया कि उसने बड़ी मुश्किल से आग बझ़ाकर अपनी बहन को अस्पताल पहुंचाया था.

इलाज के दौरान हुई थी निक्की की मौत

कंचन ने बताया कि नोएडा के अस्पताल से उसकी बहन को बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसे सफरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने कंचन के बयान पर मुकदमा दर्ज कर विपिन को अरेस्ट किया था. वहीं विपिन के मां-बाप और भाई अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश का रही है. उधर, कंचन के पिता ने विपिन के लिए फांसी की मांग की है. कहा कि इस हैवान की लगभग सभी मांगें पूरी की, फिर भी इनकी डिमांड कम नहीं हो रही थी.