नोएडा अथॉरिटी की जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं! 8 गांवों में चला अभियान, 17 पर FIR

नोएडा अथॉरिटी की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया. 8 गांवों में चले अभियान के बाद अथॉरिटी ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नोएडा अथॉरिटी की जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं!

नोएडा अथॉरिटी की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अथॉरिटी की भूमि पर अवैध निर्माण और कब्ज़े के मामलों में कुल 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई फेज-3 थाना क्षेत्र में 15 और फेज-2 थाना क्षेत्र में दो आरोपियों के खिलाफ की गई है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पिछले दिनों आठ गांवों में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान अथॉरिटी की जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को चिह्नित किया गया. जांच में सामने आया कि कई स्थानों पर बिना अनुमति प्लॉटिंग, चारदीवारी और पक्के निर्माण किए गए थे.

दो थानों में 17 के खिलाफ केस दर्ज

अभियान के बाद फेज-3 थाना क्षेत्र में 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, जबकि फेज-2 थाना क्षेत्र में दो लोगों को नामजद किया गया. आरोप है कि इन लोगों ने अथॉरिटी की जमीन पर कब्ज़ा कर उसे बेचने या निजी उपयोग में लाने की कोशिश की. कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण में इस्तेमाल हो रही निर्माण सामग्री को जब्त किया गया. कुछ जगहों पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई. अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि जिन स्थानों पर दोबारा कब्ज़ा करने की कोशिश की जाएगी, वहां और सख्त कदम उठाए जाएंगे.

अथॉरिटी के अधिकारियों की चेतावनी

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने वालों की पहचान लगातार की जा रही है… राजस्व रिकॉर्ड, ड्रोन सर्वे और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर ऐसे मामलों को चिन्हित किया जा रहा है… दोषियों के खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज की जा रही है बल्कि जुर्माना और अतिक्रमण हटाने का खर्च भी वसूला जाएगा. अधिकारियों ने साफ किया है कि यह कार्रवाई एक दिन की नहीं है… आने वाले दिनों में नोएडा के अन्य इलाकों और गांवों में भी अभियान चलाया जाएगा… प्रशासन का मकसद सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त करना है.

ताबड़तोड़ कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप

नोएडा अथॉरिटी की इस कार्रवाई से अवैध कब्ज़ा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. एक साथ 17 लोगों पर कार्रवाई के बाद जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफिया अब इस कार्यवाही से डरे हुए हैं. वहीं आम लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि प्राधिकरण अगर समय-समय पर इस कार्रवाई को लगातार चलता रहेगा तो अवैध तरीके से कब्जा करने वाले भू-माफिया आम जनता को अपनी जाल में नहीं फंसा पाएंगे.