नोएडा में कार समेत दलदल में गिरा था इंजीनियर, अब प्राधिकरण ने JE को किया बर्खास्त

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में 70 फीट गहरे पानी से भरे प्लॉट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज कार समेत गिर गए. इस दौरान उनकी मौत हो गई. अब प्राधिकरण ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने को लेकर जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है.

सेक्टर 150 हादसे पर कार्रवाई Image Credit:

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. यह हादसा शुक्रवार को हुआ जब वह अपने दफ्तर से अपनी कार लेकर घर जा रहे थे. इस दौरान सेक्टर 150 में एक जगह यूटर्न था. घने कोहरे के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. ऐसे में उनकी कार ने सड़क किनारे लगी बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए कार 70 फीट गहरे पानी से भरे प्लॉट में गिर गई और डूबने से उनकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया है.

ट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर की सेवा की गई समाप्त

अब नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई की है. ,सेक्टर-150 क्षेत्र के यातायात कार्य से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया. ट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है. लोटस बिल्डर के आवंटन और निर्माण कार्य की विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है. प्राधिकरण के CEO के तरफ से साफ संदेश है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सभी विभागों को निर्माणाधीन परियोजनाओं का दोबारा सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए जाएंगे.भविष्य में ऐसे हादसे ना हो इसपर जोर दिया गया.

दो बिल्डरों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है

परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवराज को समय पर मदद नहीं मिल पाई. इसी वजह से उसकी जान चली गई. इसको लेकर बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ लोगों में भारी रोष है. पुलिस ने इंजीनियर युवराज के पिता राजकुमार मेहता की शिकायत पर दो बिल्डरों पर लापरवाही को लेकर मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस ने युवराज की मौत मामले में MJ WISHTOWN PLANNER LIMITED और LOTUS GREEN CONSTRUTION PRIVATE LIMITED के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.