देवबंद में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, शीशा टूटने से यात्रियों में मचा हड़कंप
रविवार यानी 18 जनवरी को सहारनपुर से दिल्ली की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 224458 पर पथराव किया गया. इससे कोच संख्या सी-1 का शीशा टूट गया. घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. अब लोको पायलट की शिकायत पर मुजफ्फरनगर आरपीएफ कोतवाली में धारा 153 व 147 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
देवबंद में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है. इससे एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. वंदे भारत पर पथराव के दौरान यात्रियों के बीच कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. मामले में लोको पायलट की तहरीर पर मुजफ्फरनगर आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रविवार यानी 18 जनवरी को सहारनपुर से दिल्ली की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 224458 जब देवबंद के भायला फाटक के पास से गुजर रही थी. तभी ट्रेन पर अचानक पत्थर फेंका गया. पथराव से कोच संख्या सी-1 का शीशा टूट गया. घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
धारा 153 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज
लोको पायलट की शिकायत पर मुजफ्फरनगर आरपीएफ कोतवाली में बीएनएस की धारा 153 और 147 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि देवबंद क्षेत्र में इससे पहले भी ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं. इस घटना के बाद सहारनपुर-दिल्ली रेलखंड पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. ट्रैक पर रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी तेज कर दी गई है.
हमलावरों की पहचान की जा रही है
वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन पर हुए इस हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी रिपोर्ट तलब की है. फिलहाल जांच एजेंसियां हमलावरों की पहचान में जुटी हुई हैं.
