अपर्णा यादव को तलाक देंगे प्रतीक, इंस्टा पर बोले- उससे शादी मेरी बदकिस्मती थी
मुलायम सिंह यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है. उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अपर्णा यादव को जल्द तलाक़ देने का एलान किया. अपर्णा यादव से शादी उन्होंने अपनी बदकिस्मती बताया है.
मुलायम सिंह यादव परिवार से बड़ी खबर आ रही है. उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अपर्णा यादव को जल्द तलाक़ देने का एलान किया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव को स्वार्थी और बुरी आत्मा बताया है. हालांकि, अपर्णा के भाई अमन बिष्ट ने प्रतीक का इंस्टा अकाउंट हैक होने की बात कही है.
प्रतीक यादव ने इंस्टा पर लिखा है कि ‘मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं. उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए. वह सिर्फ मशहूर होना चाहती हैं. मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी. मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई’.
टीवी9 ने जब अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट से प्रतीक यादव के इंस्टग्राम पोस्ट की पृष्टि को लेकर संपर्क किया. फिलहाल, अमन बिष्ट ने प्रतीक का अकाउंट हैक होने की बात कही है. फिलहाल, अपर्णा और प्रतीक दोनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. दोनों का फोन नॉट रिचेबल जा रहा है.
साल 2012 में हुई थी दोनों की शादी
अपर्णा और प्रतीक साल 2001 से रिलेशनशिप में थे. लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों की 2011 में सगाई हुई और 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.यह शादी काफी हाई प्रोफाइल रही थी जिसमें अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन जैसे कई दिग्गज शामिल हुए थे. अपर्णा और प्रतीक की दो बेटियां हैं.
सपा से लड़ी थीं चुनाव फिर बीजेपी ने कैसे हुईं शामिल?
अपर्णा यादव ने साल 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. लेकन वह हार गई थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव नहीं चाहते थे कि वो चुनाव जीतें. कुछ साल तक मामला शांत रहा, लेकिन 2022 विधानसभा में अखिलेश यादव ने अपर्णा को टिकट देने से मना कर दिया. राजनीति में करियर बनाने के लिए बेताब अपर्णा के लिए यह फैसला बेहद परेशान करने वाला था. इसके बाद वह बीजेपी के संपर्क में आईं. कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलीं. कई बार ऐसे बयान भी दिए जिनसे अखिलेश यादव की फजीहत भी हुई. धीरे-धीरे सपा से अपर्णा यादव की इतनी दूरियां हो गई कि वह बीजेपी में शामिल हो गईं.
लगातार सुर्खियों में हैं अपर्णा यादव
अपर्णा यादव हाल में बेहद सुर्खियों में रही हैं. केजीएमयू लव जिहाद मामले में बेहद सक्रिय नजर आई हैं. पीड़िता ने सबसे पहले अपर्णा यादव से ही मुलाकात की थी. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर अपर्णा यादव इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी.
