हाथ में गैंग्रीन, काटनी पड़ सकती है बच्ची की हथेली, डॉक्टर की करतूत सुन आपको भी आ जाएगा गुस्सा

नोएडा में डॉक्टर की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा. दरअसल, यहां के एक अस्पताल के डॉक्टर पर बच्ची को कमजोर बताकर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है. इससे बच्ची की हथेली में गैंग्रीन हो गया है. अब सर्जरी कर वह हिस्सा काटना भी पड़ सकता है.

डॉक्टर की लापरवाही के चलते काटनी पड़ सकती है बच्ची की हथेली

गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र के चिटहैरा गांव में एक डॉक्टर पर नवजात बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाने आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि इसके चलते बच्ची को गैंगरीन हो गया है, जिस कारण बच्ची के हाथ का गैंगरीन वाला हिस्सा काटना पड़ सकता है.

हाल ही में चिटौहरा निवासी शिवम भाटी के घर किलकारियां गूंजी थी. उनकी पत्नी ने 5 अक्टूबर को नवीन अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. परिवार के लोग बेहद खुश थे. लेकिन एक डॉक्टर की कथित लापरवाही से अब परिवार के लोग बेहद चिंतित हैं.

डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

शिवभ भाटी के परिवार का आरोप है. जन्म के बाद डॉक्टर ने नवजात को कमजोर बताया. बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल गोपाल नर्सिंग होम में भर्ती कराने की सलाह दी. परिवार ने डॉक्टर की सलाह मानकर बच्ची को गोपाल नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. यहां बच्ची को एक इंजेक्शन लगाया गया. इसके कुछ वक्त बाद उसकी उंगलियां और हथेली लाल होकर सूज गईं.

बच्ची की हालत बिगड़ी

परिवार के चिंता जाहिर करने के बाद डॉक्टरों ने पट्टी बांधकर भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा. लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो गई. 4 दिन बाद डॉक्टरों ने बच्ची की हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिवार बच्ची को बिसरख के निक्स अस्पताल और फिर नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में लेकर गया.

चाइल्ड पीजीआई में कराया गया बच्ची को भर्ती

चाइल्ड पीजीआई में डॉक्टरों की 4 सदस्यी टीम बच्ची के इलाज में जुटी हुई है. उनका कहना है बच्ची के हाथ में गैंग्रीन हो गया है. उसकी सर्जरी करनी पड़ सकती है. फिलहाल बच्ची की हालत नाजूक बनी हुई है. अब इस मामले पर बच्ची के पिता ने पुलिस पर गोपाल नर्सिंग होम के डॉक्टरों के खिलाफ गलत इंजेक्शन लगाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को जांच के लिए पत्र भेजा.

जांच टीम गठित

सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है. उधर, परिवार ने नर्सिंग होम का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. वहीं, जब गोपाल नर्सिंग होम से इस मामले पर राय जानने की कोशिश की गई तो वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.