मॉल के पानी भरे बेसमेंट में जा गिरी तेज रफ्तार कार, 5 घंटे चला रेस्क्यू, फिर भी नहीं बच पाई युवक की जान

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार एक मॉल के बेसमेंट में जा गिरी. कोहरे के चलते लोगों को 2 घंटे बाद हादसे की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआएफ की टीम ने 5 घंटे रेस्कयू चलाया. लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई.

नोएडा में कार हादसा

ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क में कोतवाली क्षेत्र में देर रात सेक्टर 150 मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर निर्माणधींन नाले की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए माल के बेसमेंट के भरे पानी में जा गिरी. करीब दो घंटे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से 5 घंटे बाद किसी तरह कार के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

तेज थी कार की रफ्तार

जानकारी के मुताबिक कार चालक की पहचान युवराज (27) पुत्र राजकुमार मेहता निवासी सेक्टर 150 नोएडा के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में ये बात सामने कार की तेज रफ्तार के चलते ये हादसा हुआ. फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

करीब 5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

थाना प्रभारी नॉलेज पार्क सर्वेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना करीब रात 1 बजे की है. इस दौरान कोहरा घना था, ऐसे में किसी को हादसे की तुरंत जानकारी नहीं हो पाई. पुलिस को सूचना भी करीब 2 घंटे बाद मिली थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस एनडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोर को मौके पर बुलाया गया. पानी अधिक ठंडा होने के चलते एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर को काफी मेहनत करनी पड़ी. 5 घंटी चले इस सर्च ऑपरेशन में गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकल गया. लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी.

मृतक के परिवार को दी गई हादसे की सूचना

पुलिस ने मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी थी. परिजनों के सामने ही मृतक का पंचायत नामा भर उसके सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, इस घटना को पुलिस सड़क हादसा और गाड़ी की तेज रफ्तार मानकर चल रही है.