294 बार में ट्रांसफर कराए 66 लाख रुपये, मना करने पर दी धमकी; दो साल में कंगाल कर गई Tinder गर्लफ्रेंड

नोएडा के एक इंजीनियर को टिंडर गर्लफ्रेंड ने दो साल में 66 लाख रुपये का चूना लगाया. कभी बीमारी के नाम पर तो कभी नौकरी छूटने के नाम पर उसने 294 बार में पैसे ट्रांसफर कराए. वहीं, मना करने पर जान से मारने और जेल भेजने की धमकी दी. पीड़ित अब कंगाल होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. यह एक गंभीर ऑनलाइन डेटिंग धोखाधड़ी का मामला है.

सांकेतिक तस्वीर

अकेलेपन का साथी बनी एक टिंडर गर्लफ्रेंड ने नोएडा के एक इंजीनियर को ऐसा शॉक दिया है कि वह उबर नहीं पा रहा. इस इंजीनियर से दो साल में इस टिंडर गर्ल ने अलग अलग बहाने कर 294 बार में 66 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. वहीं जब इंजीनियर ने पैसे देने से मना किया तो जालसाजों ने उसे जान से मारने और मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दी. सारी जमा पूंजी लुटाने के बाद पीड़ित इंजीनियर ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की साइबर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने बताया कि काम के दबाव की वजह से कई बार टेंशन में आ जाता था. उसी दौरान उसे ऑनलाइन डेटिंग और जियोसोशल नेटवर्किंग ऐप टिंडर की लत लग गई. इस ऐप पर साल 2023 में शुभांगी मोंटी नामक महिला ने उसे रिक्वेस्ट भेजा था और उसने भी मौज मस्ती के लिए रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया. पीड़ित इंजीनियर के मुताबिक शुरू में तो इस महिला ने मीठी मीठी बातें कर उसका भरोसा जीत लिया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे की प्रोफाइल, प्रोफेशन, परिवार और हॉबी को लेकर बात की और उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई.

दो साल में 294 बार ट्रांसफर कराए रुपये

बाद में कभी नौकरी छूटने तो कभी बीमार होने के नाम पर पैसे मांगने लगी. पीड़ित इंजीनियर के मुताबिक उस महिला ने दो साल तक उससे उगाही की है. इस दौरान उसने 294 बार में 66 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. वहीं जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसके साथियों ने पहले जान से मारने की धमकी दी और फिर उसके चैट का इस्तेमाल कर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजने की धमकी देने लगे. आरोपी गर्लफ्रेंड और उसके साथियों की वसूली से परेशान होकर पीड़ित इंजीनियर ने अब पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पहले छोटी रकम मांगती थी गर्लफ्रेंड

पीड़ित इंजीनियर ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी गर्लफ्रेंड पहले छोटी रकम की डिमांड करती थी. वह भी मदद समझकर यूपीआई से कभी 500 तो कभी 1500, 465, यहां तक कि कई बार 1200 से 2000 रुपये तक भेजे. पीड़ित के मुताबिक इसी बीच आरोपी लड़की के किसी साथी ने उन्हें फोन किया और उसकी बीमारी के लिए उसे जिम्मेदार बताते हुए पुलिस में जाने की बात कही. इससे वह डर गए. इसके बाद आरोपियों ने उनसे मोटी रकम ऐंठना शुरू कर दिया था.