हर जिले का पवेलियन, 2500 स्टॉल और AI मॉडल… इस बार कितना खास है नोएडा एक्सपो मार्ट
सीएम योगी की मौजूदगी में पीएम मोदी गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की शुरुआत करेंगे. इसमें 2500 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें कृषि और नवाचार क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 5 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है.
पीएम मोदी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरआत करेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025’ में प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा. इस मेगा इवेंट का मकसद न केवल निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करते हुए युवाओं, उद्यमियों व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए एक मंच भी तैयार करना है. जिससे आने वाले समय में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें. सीएम योगी सरकार की इस पहल से यह ट्रेड शो के जरिए क्राफ्ट और कल्चर को बढ़ावा दिया जाएगा.
हर जिले का पवेलियन
प्रदेश की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पवेलियन के तहत 343 स्टॉल्स के जरिए से हर जिले के खास प्रोडक्ट्स को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें भदोही का कालीन, फिरोजाबाद का ग्लासवर्क, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की नक्काशी जैसे उत्पाद भी शामिल किए जाएंगे. जिससे “लोकल टू ग्लोबल” पहल को नई पहचान मिलने वाली है. यह पवेलियन न केवल शिल्प और हस्तकला को वैश्विक पहचान देगा, बल्कि स्टार्टअप्स, डिज़ाइनर्स और अंतरराष्ट्रीय बायर्स के लिए नेटवर्किंग, व्यापारिक सौदे और साझेदारी के लिए भी नए अवसर पैदा करेंगे.
रूस रहेगा पार्टनर कंट्री
इस बार के आयोजन में रूस बतौर पार्टनर कंट्री शामिल हो रहा है. 26 सितंबर को रूस–इंडिया बिजनेस डायलॉग आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत और रूस के कारोबारियों, वित्तीय संस्थानों, बीमा कंपनियों, शिक्षा क्षेत्र और सरकारी नीति-निर्माताओं के लिए साझा मंच मुहैया कराया जा सकेगा. इसके चलते दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, तकनीकी साझेदारी और के साझा प्रयासों को बढ़ाया जा सकेगा. इस पहल के चलते यूपी में निवेश की नई संभावनाएं भी पैदा होंगी.
AI मॉडल
आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 200 वर्ग मीटर क्षेत्र में एआई मॉडल का लाइव डेमॉन्सट्रेशन प्रदर्शित करेगा. LED वॉल, स्मार्ट वीडियो डिस्प्ले, VIP लाउंज और स्टार्टअप्स क्षेत्रों की पवेलियन तकनीकों को भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उद्यम, नवाचार और तकनीकी कौशल और नवाचार को प्रदर्शित किया जाएगा.
यूपी के खास व्यंजनों का स्वाद भी
“स्वाद उत्तर प्रदेश” थीम के तहत यहां आकर्षक फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे. मुरादाबादी दाल, बनारसी पान, लस्सी, पंछी पेठा, जैन शिकंजी, मथुरा का पेड़ा और खुर्जा की खुरचन जैसे लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा जा सकेगा. इसके चलते यूपी के खानपान और फूड रेसिपीज को इंटरनेशनल स्तर पर भी प्रमोट किया जा सकेगा.