पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ की तस्वीरें खींच रहे थे टूरिस्ट, तभी हुआ कुछ ऐसा कि… हो गया मौत से सामना

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों पर एक आक्रामक बाघ ने अचानक हमला कर दिया. पर्यटक बाघ की तस्वीरें ले रहे थे, तभी वह झाड़ियों से निकलकर उन पर झपट पड़ा. गाइड की सूझबूझ से सभी पर्यटकों की जान बच गई. इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ का हमला

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के जंगल में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे जानकर ही कलेजा मुंह को आ जाए. यहां कुछ पर्यटक जंगल सफारी पर निकले थे. जंगल में ये पर्यटक अभी कुछ ही दूर चले थे कि सड़क के किनारे झाड़ियों में एक बाघ नजर आ गया. इससे पर्यटकों में खुशी दौड़ गई. लोग बाघ की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने लगे. इतने में अचानक बाघ झाड़ियों से निकलकर सड़क और आया पर्यटकों के ऊपर ही छलांग लगा दी.

गनीमत रही कि इन पर्यटकों के साथ गाइड भी मौजूद था और उसने अपनी सूझबूझ से सभी पर्यटकों को बचा लिया. इन्हीं पर्यटकों में से किसी एक ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. इस समय यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हमलावर हुए बाघ के तेवर बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं. यह घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र शुरू होने के पहले ही दिन की बताई जा रही है.

बाघ ही देखने निकले थे पर्यटक

जानकारी के मुताबिक नौ पर्यटकों के साथ माधोटांडा में बाइक एजेंसी संचालित करने वाले पूरनपुर निवासी नितिन खंडेलवाल टाइगर सफारी करने पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर इन्होंने गाइड पर दबाव बनाते हुए कहा था कि वह टाइगर सेंचुरी में आए है और सफारी पर निकल रहे हैं तो उन्हें टाइगर दिखना चाहिए. उस समय गाइड ने इन्हें कहा था कि वह पूरी कोशिश करेगा कि टाइगर दिख जाए. इसके बाद जैसे ही पीटीआर में चूका बीच से आगे बढ़े, अचानक से एक बाघ झाड़ियों में बैठा नजर आ गया.

बाघ ने अचानक लगा दी छलांग

इसे देखकर गाइड ने गाड़ी रोक दी और गाड़ी के अंदर से ही पर्यटक बाघ का वीडियो बनाने लगे. कुछ देर तक बाघ ने अपने पास लोगों की मौजूदगी को नजरअंदाज किया, लेकिन जब ये लोग तेज आवाज में बोलने लगे तो गुस्से में बाघ उठकर सड़क पर आ गया. यह देखकर पर्यटक और उत्साहित हो गए. इससे बाघ को गुस्सा और चढ़ा तथा उसने पर्यटकों के ऊपर छलांग लगा दी. गनीमत रही कि गाइड को समय रहते खतरे का आभाष हो गया और उसने गाड़ी तेजी से दौड़ा दी. इससे पर्यटकों की जान बच पायी.