मोनालिसा की आ रही है पहली फिल्म, महाकुंभ से हुई थीं वायरल
प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा की पहली फिल्म बेहद जल्द आने वाली है. जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अप्रैल महीने में रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड और उसके आसपास के इलाकों में हुई. उत्तरखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.
महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा की पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग तकरीबन पूरी होने वाली है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया. बता दें इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर सनोज मिश्रा कर रहे हैं. फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में हैं. वह एक आर्मी मैन की बेटी की भूमिका में हैं. संभावना है कि फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज कर दी जाएगी.
फिल्म में मोनालिसा के अलावा अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी और नागेश मिश्र भी प्रभावी भूमिका है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड और उसके आसपास के इलाकों में हो रही है. जानकारी के मुताबिक मोनालिसा ने पहली बार हेलीकॉप्टर पर शूट किया है. यह उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव है. इस सीन को करने के बाद मोनालिसा भावुक भी हो गई थीं.
फिल्म से मोनालिसा के जीवन में आया परिवर्तन
इस फिल्म से मोनालिसा के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है. महाकुंभ में माला बेचती मोनालिसा अचानक से वायरल हुई थीं.अब वह सिनेमाई दुनिया में पहुंच चुकी हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मुताबिक मोनालिसा अब तक 4 फिल्मों को साइन कर चुकी हैं. वह तकरीबन 1 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.
अब अंग्रेजी बोलना सीख रही हैं मोनालिसा
मोनालिसा को लेकर कहा जा रहा है कि वह अब वायरल चेहरे से इतर एक उभरती हुईं कलाकार हैं. उन्होंने अच्छे हिंदी बोलना सीख लिया है. अपने डॉयलॉग्स को अच्छे से बोलती हैं. फिलहाल वह अंग्रेजी भी सीख रही हैं. ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा कि कि फिल्म मणिपुर में हुए सामाजिक तनाव और हिंसा की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
20 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है. यह मिड बजट लेकिन कंटेंट-ड्रिवन फिल्म है. उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को पहले बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे. फिर इसको रिलीज करने के अधिकार प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म को दिए जाएंगे. इसकी योजना भी तैयार है.