यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा… नशे में धुत डाॅक्टर ने दो सगे भाइयों को रौंदा, चौकी पर हुआ बवाल

ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर ने यमुना एक्सप्रेसवे पर उन्हें टक्कर मार दी, जब वे अपनी गाड़ी में डीजल भर रहे थे. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके मेडिकल में नशे की पुष्टि हुई है. परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

हादसे के बाद चौकी पर हंगामा

राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर ने इस हादसे को अंजाम दिया है. घटना रविवार की देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट करते हुए उसकी कार जब्त कर ली है. वहीं मृतक भाइयों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस हादसे के वक्त दोनों सगे भाई सड़क के किनारे अपनी गाड़ी लगाकर उसमें डीजल डाल रहे थे. इसी दौरान आरोपी डॉक्टर नशे में टल्ली होकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए आया और दोनों को उड़ा दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे उनके परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की. इस मामले में लोगों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इसके बाद ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में ही कुंडली बांगर गांव के रहने वाले दो सगे भाई गौरव शर्मा और मनोज शर्मा अपनी बोलेरो कार से कपड़ा खरीदकर घर लौट रहे थे. वापसी में जीरो पॉइंट के पास इनकी गाड़ी का डीजल खत्म हो गया. ऐसे में दोड़ा गाड़ी सड़क के किनारे लगाकर डीजल भरने लगे. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार आई होंडा सिटी कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान शहर के एक अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर के रूप में हुई है.

मेडिकल में हुई नशे की पुष्टि

पुलिस के मुताबिक आरोपी को अरेस्ट कर उसका मेडिकल कराया गया है. इसमें लिमिट से ज्यादा अल्कोहल की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्त आरोपी डॉक्टर शराब के नशे में धुत था. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए उसे अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से होंडा सिटी कार भी बरामद कर ली है. आरोपी की गिरफ्तारी की खबर पर मृतक भाइयों के परिजनों ने चौकी में बवाल काटा. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है. हालांकि एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया है.