प्रयागराज: तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट, दलदल में फंसे पायलट और क्रू को बचाया गया
प्रयागराज में एक तालाब में ट्रेनी एयरक्राफ्ट गिर गया. गिरते एयरक्राफ्ट से तीन लोगों के कूदने की खबर सामने आई है. तीनों को दलदल से निकाल लिया गया है. पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है.
प्रयागराज में शहर के बीचों-बीच केपी कालेज के पास तालाब में एयरक्राफ्ट गिर गया है. बताया जा रहा है कि हवा में उड़े रहे एयरक्राफ्ट का अचानक बैलेंस बिगड़ा. फिर अचानक नीचे की तरफ आने लगा. एयरक्रॉफ्ट गिरने से तेज आवाज आई, इससे इलाके के लोग दहशत में आ गए. पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है.पैराशूट से कूदे तीन लोगों को दलदल से निकाले जाने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ वह एयरफोर्स का माइक्रोलाइट विमान था. एयरक्राफ्ट में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. प्लेन किस वजह से क्रैश हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां लोग काफी दहशत में हैं.
बताया जा रहा है कि यह माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट एक रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी पर था. शुरुआती तौर पर एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी.
खबर अपडेट की जा रही है….