प्रयागराज एयरपोर्ट पर बनेगा कार्गो टर्मिनल, रक्षा मंत्रालय ने दी हरी झंडी
प्रयागराज के सिविल एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने अपनी 12 एकड़ जमीन के उपयोग को लेकर हरी झंडी दे दी है. इससे न केवल कारोबार में इजाफा होगा बल्कि युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

यूपी के प्रयागराज में सिविल एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने अपनी 12 एकड़ जमीन के उपयोग के लिए हरी झंडी दे दी है. कार्गो टर्मिनल के बनने से केवल प्रयागराज ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के कारोबार को बढ़ावा मिलने वाला है. इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
ऐसे मिली अनुमति
कार्गो टर्मिनल बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने जिस 12 एकड़ जमीन के उपयोग की अनुमति दी है, जो पहले वायुसेना के पास थी. यह मंजूरी इक्वल वैल्यू लैंड (ईवीएल) के आधार पर दी गई है, जिसके तहत इस भूमि की अनुमानित कीमत 63.94 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बदले यूपी सरकार रक्षा मंत्रालय को समान कीमत की वैकल्पिक भूमि मुहैया कराएगी. यहां एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल के बनने से इलाके में कारोबार और इकोनॉमी में इजाफा देखने को मिलेगा.
रक्षा संपदा अधिकारी अमित मिश्र के मुताबिक एमओडी से प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. EVL के आधार पर जमीन दी जा रही है. अब एक बोर्ड बनाया जाएगा, जिसमें जमीन के निर्धारण और मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद ट्रांसफर का काम होगा.
कारोबार में इजाफ़ा
वहीं इसके फायदे की बात करें तो कार्गो टर्मिनल के जरिए लोकल लेवल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक कई फायदे होने वाले हैं. इससे प्रयागराज और आसपास के कई जिलों जैसे कि प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और मिर्जापुर के कृषि उत्पाद, फूड आइटम्स, इंडस्ट्रियल सामान, हैंडीक्राफ्ट और टेक्सटाइल उत्पादों का आसानी से विदेशों में एक्सपोर्ट किया जा सकेगा.
प्रयागराज में बड़े पैमाने पर अमरूद, सब्जियां, अनाज और अन्य फसलें उगाई जाती हैं. ऐसे में इस सभी उत्पादों का एक्पोर्ट बढ़ सकता है, जिससे यहां के किसानों को बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचने की पूरी उम्मीद है.