जब्त किया पासपोर्ट, दिया ऊंट चराने का काम; सउदी में रोते हुए अंकित का Video… पत्नी के लिए कह दी बड़ी बात
प्रयागराज से कमाने के लिए सउदी गए अंकित उर्फ इंद्रजीत सऊदी अरब में फंस गए हैं. अंकित ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी और ससुर के दबाव में यहां आया और उसके स्पांसर ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया है. यहां उसे रेगिस्तान में ऊंट चराने का काम दिया गया है. अंकित का एक भावुक वीडियो में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें उसने भारत सरकार से बचाव की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीबी को खुश करने के लिए सउदी कमाने गए अंकित उर्फ इंद्रजीत वहां रेगिस्तान में बुरी तरह फंस गया है. अंकित का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंकित भारत सरकार से बचाने की गुहार की है. कहा कि उसका पासपोर्ट स्पांसर ने जब्त कर लिया है. उसे इस विरान रेगिस्तान में ऊंच चराने का काम मिला है. इस वीडियो में अंकित कह रहा है कि वह सउदी नहीं आना चाहता था, लेकिन पत्नी और ससुर के दबाव में यहां आकर फंस गया.
अंकित ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि एक बार उसे यहां से रेस्क्यू कर भारत में उसकी मां के पास पहुंचा दिया जाए. इसके बाद वह सपने में भी दोबारा कभी सउदी आने के बारे में नहीं सोचेगा. वायरल वीडियो में अंकित बेहद घबराया हुआ नजर आ रहा है. अपने वीडियो में वह कह भी रहा है कि इस बियावान रेगिस्तान में वह ऊंटों के साथ अकेले है. ऐसे में उसे डर लग रहा है और वह अपनी मां के पास भारत लौटना चाहता है. वह कह रहा है कि पत्नी और ससुर के दबाव में वह ना चाहते हुए एक अक्टूबर को नौकरी के लिए रियाद आया था.
परिवार ने सरकार से लगाई गुहार
कफील (स्पॉन्सर) ने यहां पहुंचने के बाद अच्छी नौकरी का झांसा दिया था, लेकिन यहां पहुंचते ही उसने पासपोर्ट जब्त कर लिया. इसकी वजह से वह कहीं जा भी नहीं सकता. इसके बाद कफील ने उसे ऊंट चराने का काम दिया है. अंकित के मुताबिक उसके पिता प्रयागराज में मजदूरी करते हैं. वह भी वापस लौटकर अपने पिता के साथ पेट पालने के लिए मजदूरी कर लेगा. इधर, बेटे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसके परिजन भी बेहद चिंतित हैं. परिजनों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है.
पत्नी के दबाव में गया सउदी
परिजनों ने इस संबंध में दिल्ली स्थित सऊदी अरब के दूतावास में भी संपर्क करने की कोशिश की है. इसमें अंकित का वायरल वीडियो संलग्न करते हुए आग्रह किया है कि उसके बेटे को धोखे से वहां ले जाया गया है, उसे जल्द से जल्द वतन वापस भेजा जाए. बताया जा रहा है कि अंकित की शादी कुछ समय पहले ही हुई है. अब तक यहीं पर वह छोटा-मोटा काम करता था, लेकिन इससे पत्नी के सपने पूरे नहीं हो रहे थे. ऐसे में पत्नी और ससुर ने उसे विदेश जाकर मोटी कमाई का दबाव बनाया था.
