प्रयागराज में बनेगा स्ट्रीट मालिंग हब… उठा पाएंगे ओपन-एयर शॉपिंग का लुत्फ़

यूपी के प्रयागराज में स्ट्रीट मालिंग हब बनाए जाने की प्लॉनिंग है. ये सिविल लाइन्स एरिया में ऐसा पहला अर्बन बाजार होगा, जहां खुले में घूमने-फिरने और शॉपिंग का लुत्फ उठाया जा सकेगा. इसके अलावा इसमें और क्या रहने वाली हैं खास चीजें, आपको बताते हैं.

स्ट्रीट मालिंग हब बनाने की प्लॉनिंग Image Credit:

प्रयागराज में खुले में शॉपिंग का लुत्फ़ उठाने के लिए स्ट्रीट मॉलिंग हब बनाने की प्लॉनिंग की जा रही है. ये ऐसा अर्बन मार्केट एरिया होगा, जहां गलियारे को खरीदारी, घूमने-फिरने, खानपान और मनोरंजन के लिहाज से खासतौर से विकसित किया जाएगा. यह एक तरह का ओपन-एयर शॉपिंग ज़ोन होगा, जहाँ पैदल घूमते हुए ब्रांडेड कपड़े, स्ट्रीट फूड, आर्ट-क्राफ्ट, और छोटे-बड़े आउटलेट्स देखे जा सकेंगे.

नगर निगम की है प्लॉनिंग

नगर आयुक्त ने ये बताया

प्रयागराज नगर निगम इसे विकसित करने के लिए कई अहम चीजों पर ध्यान दे रहा है. इसमें लोगों के लिए बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराने और प्राइवेट सेक्टर की सहभागिता को बढ़ावा जा रहा है. नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा के मुताबिक यहां के सरोजिनी नायडू मार्ग पर अर्बन बाज़ार को विकसित किए जाने की प्लॉनिंग की जा रही है.

इस अर्बन मार्केट को इस लिहाज से डिजाइन किया जाएगा, जिससे लोगों को अच्छा एहसास दिलाया जा सके. यहां खाने पीने की सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं.

फूड प्वाइंट्स होंगे शामिल

सरोजनी नॉयडू मार्ग के कुल 1000 मीटर में से लगभग 250 मीटर के हिस्से पर कुल 60 मॉडर्न डिज़ाइन वाले फूड प्वाइंट्स बनाए जाएंगे. ये एक ऐसा पब्लिक प्लेस होगा, जहां एक अच्छा बाज़ार देखने को मिलेगा.

साल 2020 में टाउन वेंडिंग कमेटी ने प्रयागराज में कुल 28 स्ट्रीट वेंडिंग ज़ोन बनाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसमें सरोजिनी नायडू मार्ग भी शामिल था. इसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सरोजिनी नायडू मार्ग के पूरे 1000 मीटर लंबे हिस्से पर ग्रीन बेल्ट विकसित की है.

बढ़ेगा टूरिज्म

जानकारों का कहना है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इस नई पहल के चलते यहां न केवल स्थानीय लोगों को ओपेन सर्विसेज और खरीददारी की सुविधा मिल पाएगा बल्कि आने वाले समय में यहां सैलानियों की संख्या भी बढ़ जाएगी. जिससे कहीं न कहीं प्रयागराज के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.