देश की 11 फीसदी आबादी पर बना हुआ है कैंसर का खतरा, जानिए क्या है वजह

कैंसर को लेकर जो नए आंकड़े जारी हुए हैं, उनके मुताबिक देश की 11 फीसदी आबादी पर कैंसर का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि समय रहते इस खतरनाक बीमारी के लक्षणों को समझा जाए और सही समय पर उचित कदम उठाए जाए.

देश की 11 फीसदी आबादी पर बना हुआ है कैंसर का खतरा, जानिए क्या है वजह
भारत में 11 फीसदी आबादी पर लगातार कैंसर का खतरा बना हुआ है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2022 में इसके 14 लाख मामले दर्ज किए गए. इसके चलते 9 लाख लोगों की मौत हो गई. नई रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर मामलों में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया.
1 / 7
देश की 11 फीसदी आबादी पर बना हुआ है कैंसर का खतरा, जानिए क्या है वजह
जावा नेटवर्क की एक रिसर्च रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इसमें दावा किया गया है कि भारत में हर 10वें व्यक्ति को कैंसर का खतरा बना हुआ है. यहां 7 लाख मामलों और 2 लाख मौतों की स्टडी की गई है. जिसमें ये बात खासतौर से सामने आई कि कैंसर अब देश के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
2 / 7
देश की 11 फीसदी आबादी पर बना हुआ है कैंसर का खतरा, जानिए क्या है वजह
वहीं देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्य की बात करें तो मिजोरम और खासतौर से आइजोल में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. यहां 1 लाख पुरुषों में 256, 1 लाख महिलाओं में 217 मरीज इससे पीड़ित पाए गए. पूर्वोत्तर भारत, कश्मीर, केरल और हैदराबाद में भी कैंसर के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
3 / 7
देश की 11 फीसदी आबादी पर बना हुआ है कैंसर का खतरा, जानिए क्या है वजह
लोगों में अलग- अलग तरीके के कैंसर के लक्षण सामने आ रहे हैं. नॉर्थ- ईस्ट में एसोफैगल और पेट के कैंसर के केस सबसे ज्यादा हैं. जबकि शहरों में ब्रेस्ट और ओरल कैंसर. गांवों में सर्वाइकल कैंसर की तादाद सबसे ज्यादा है तो वहीं राजधानी दिल्ली में ब्लड और लंग कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
4 / 7
देश की 11 फीसदी आबादी पर बना हुआ है कैंसर का खतरा, जानिए क्या है वजह
दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण, खराब जीवनशैली और स्क्रीनिंग की कमी से कैंसर का खतरा और बढ़ रहा है. वहीं इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 30 से 40 साल के युवाओं में ब्लड कैंसर और लंग कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं.
5 / 7
देश की 11 फीसदी आबादी पर बना हुआ है कैंसर का खतरा, जानिए क्या है वजह
राजधानी दिल्ली में हर साल 3000 नए मामले दर्ज हो रहे हैं. युवाओं में ब्लड कैंसर केसेज काफी चिंताजनक हैं. जबकि खराब हवा और PM2.5 पार्टिकल्स लंग कैंसर का बड़ा कारण बन रहे हैं.
6 / 7
देश की 11 फीसदी आबादी पर बना हुआ है कैंसर का खतरा, जानिए क्या है वजह
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए स्वस्थ खानपान, रेगुलर एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दी गई है. इस गंभीर खतरे से निपटने के लिए धूम्रपान से बचने और इसके लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द जांच कराने की बात कही है. ऐसा करके कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है.
7 / 7