रात में कड़ाके की ठंड, दिन में धूप से थोड़ी राहत; मौनी अमावस्या पर आज UP में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में मौनी अमावस्या पर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है. प्रयाराज, लखनऊ, कानपुर जैसे जिलों में शीतलहर जैसे हालात हैं. हालांकि, दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बाराबंकी में शनिवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मकर संक्रांति से पहले एक बार तो लगा कि उत्तर प्रदेश से की विदाई हो रही है, लेकिन ठंड ने जोरदार कम बैक किया और आज मौनी अमावस्या को भी पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. प्रदेश भर में खासतौर पर तराई वाले इलाकों में चल रही तेज बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ दी है. रात में शीतलहर जैसे हालात बन रहे हैं. गनीमत है कि दिन में तेज धूप निकल रही है. हवाएं भी कमजोर पड़ जा रही हैं. इससे काफी राहत मिल रही है.
भारतीय मौसम विभाग ने आज मौनी अमावस्या पर कई जिलों में बहुत घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश के 50 से अधिक जिले अति घने कोहरे की चपेट में रह सकते हैं. खासतौर पर राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ और बरेली, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती आदि जिलों में विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी.
इन जिलों में शीतलहर
इसी प्रकार मौसम विभाग ने बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, लखीमपुर खीरी समेत करीब दर्जन भर तराई वाले जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में शनिवार को भी कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का असर देखा गया था. शिवार को लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, उन्नाव और कानपुर के अलावा मुरादाबाद, संभल और रामपुर आदि जिलों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी मुश्किल से 10 मीटर भी नहीं बची थी.
24 घंटे तक शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अभी भी न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम में कोई खास सुधार की गुंजाइस नहीं है. वायुमंडला की ताजा परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. यह स्थिति एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ कर वजह से बनी है.
प्रदेश में सबसे ठंडा बाराबंकी
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक शनिवार को उत्तर प्रदेश में सबसे ठंडा बाराबंकी रहा. यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. वहीं हरदोई में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, बरेली में 4.2 डिग्री, मुजफ्फरनगर एवं लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार अयोध्या में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री, कानपुर में 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.
