सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, रायबरेली के 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण हुए दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई. इस हादसे में रायबरेली के तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हुए है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे वह पलट गई. यह घटना घने कोहरे के कारण हुई. पिकअप में सवार सभी मजदूर रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था. रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर फरार हो गया और पिकअप गाड़ी MBCB से टकराकर पलट गई. इस बीच दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का एक दूसरे गाड़ी से भी टक्कर हुआ.
इन तीन लोगों की मौत, सात गंभीर रूप से घायल
इस दुर्घटना में अजय कुमार (30, पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) और एक किसन पाल 30 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिन्हें दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया. रजोली (35, पुत्र राम नरेश, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया.
घायलों में अशोक (40, पुत्र रामकुमार), नरेश पासी (45, पुत्र श्रीराम), रामप्रसाद (40, पुत्र ननकू), विनोद (40, पुत्र गुरुदेव), दिलीप (35, पुत्र शिव शंकर), राजेश (40, पुत्र भूरेलाल) और राजू (30, पुत्र रामनरेश) शामिल हैं. इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बचाव कार्य के दौरान एक और हादसा, चालक घायल
बचाव कार्य के दौरान, अत्यधिक कोहरे के कारण एक और हादसा हो गया. सुल्तानपुर से बिहार जा रही मुर्गों से लदी एक पिकअप, जिसे सलमान (निवासी खोरपुर बुजुर्ग, थाना संग्रामपुर, अमेठी) चला रहा था, ने पहले सेफ्टी कोन को टक्कर मारी और फिर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से जा भिड़ी. इस दूसरी टक्कर में पिकअप चालक सलमान भी घायल हो गया.
पिकअप चालक सलमान को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर भेजा गया और बाद में अकबरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोस्तपुर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.