मणिकर्णिका घाट विवाद: CM के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बड़ा एक्शन, भ्रामक पोस्ट को लेकर 8 पर FIR

मणिकर्णिका घाट को लेकर तीन दिनों से जारी विवाद पर मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहीं, इसके दो घंटे बाद ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनपर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट को लेकर एक्शन Image Credit:

मणिकर्निका घाट को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार देर शाम आठ लोगों पर FIR हुआ है. इन सभी पर X हैंडल पर भ्रामक और झूठी अफवाह फैलाने का आरोप है. घाट के सुंदरीकरण कार्य कर रही संस्था ने मुकदमा दर्ज कराया है. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था.

इस सभी के ख़िलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. इनपर भ्रामक और वास्तविक तथ्यों के विपरित X पर फोटो शेयर करने, हिन्दू देवी-देवताओं में आस्था रखने वाले को धोखा देने और समाज में आक्रोश उत्पन्न कर सामाजिक सौहार्द खराब करने का आरोप लगा है.

सुन्दरीकरण कार्य को लेकर असत्य फैलाया गया

मणिकर्निका तीर्थ क्षेत्र विकास परियोजना का कार्य कराने वाली कार्यदायी संस्था Mano S/o pachamal और GVS Engineers Consulatant Company ने मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें कहा गया कि उनकी कंपनी की तरफ से 15 जनवरी से मणिकर्णिका घाट पर स्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ करने और सुन्दरी करण का कार्य किया जा रहा है.

X हैंडल के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सुन्दरीकरण के कार्य को लेकर असत्य और निराधार भ्रामक तथ्य प्रसारित किया जा रहा है. एक्स यूजर Ashutosh Potnis (@daksinapathpati) के द्वारा 16 जनवरी को को 10.02 PM पर फोटो शेयर कर हिन्दूओं में आस्था रहने वालों को धोखा देते हिए भ्रमित किया गया है.

लोगों के मन में सरकार विरोधी मानसिकता पैदा किया

इसमें कहा गया है कि ऐसे भ्रामक पोस्ट से सामाजिक सौहार्द खराब किया गया, जिससे एक्स हैंडल पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. भारत सरकार को विदेशी आक्रांता औरंगजेब से जोड़ा गया है. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रि-कमेंट किया जा रहै है. साथ ही आरोप है कि इससे लोगों के मन में सरकार विरोधी मानसिकता पैदा किया गया है.

शिकायत में एक्स यूजर द्वारा शेयर किये गये पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी दिए गए है. वहीं. चौक थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण कार्य को लेकर AI जनरेटेड तस्वीरें और भ्रामक सूचना फैलाने पर 8 अलग-अलग आरोपियों पर केस हुआ है. BNS की धारा 196, 298, 299, 353 के तहत FIR दर्ज किया गया है.