फिर पिटे स्वामी प्रसाद मौर्य… रायबरेली में दो युवकों ने मारा थप्पड़, स्वागत कार्यक्रम में हुआ हमला
लखनऊ से फतेहपुर जाते समय स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है. वह यहां रायबरेली में कुछ देर के लिए रुके थे. इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में पीछे से आए दो युवकों ने अचानक से हमला कर दिया.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है. लखनऊ से फतेहपुर जाते समय स्वामी प्रसाद मौर्य यहां कुछ देर के लिए रुके थे. इस दौरान उनके समर्थकों ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था. इतने में पीछे से आए दो युवकों ने हमला कर दिया. इस घटना से नाराज स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने इन दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. यह पूरा घटनाक्रम मीडिया के कैमरे में कैद हो गया है.
गनीमत रही कि वहां मौजूद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद इन दोनों युवकों को भीड़ से बचाया और हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. घटना बुधवार करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने आरोप लगाया कि योगी सरकार के इशारे पर करणी सेना के लोगों ने स्वामी प्रसाद पर हमला किया है. उधर, पुलिस ने थाने में दोनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है.
बाल बाल बचे स्वामी प्रसाद
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों युवकों ने अचानक से हमला किया. गनीमत रही कि समय रहते स्वामी प्रसाद को आभाष हो गया और उन्होंने अपना सिर पीछे खींच लिया. इतने में युवकों द्वारा मारा गया तमाचा वहां मौजूद दूसरे कार्यकर्ता की गाल पर लगा. समर्थकों के मुताबिक कार्यकर्ताओं को देखकर स्वामी प्रसाद मौर्य खुद यहां रूक गए. वह अपनी गाड़ी से बाहर निकल ही रहे थे कि कुछ कार्यकर्ता उन्हें माला पहनाने लगे. इतने में पीछे से भीड़ में शामिल हुए दो युवकों ने उनके ऊपर हमला किया और वहां से भागने लगे.
पुलिस ने बचाया
हमला कर भागते देख स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया और बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी. इससे दोनों युवक लहुलुहान हो गए. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को भीड़ से बचाया और थाने ले आई. इस बीच बचाव के दौरान इंस्पेक्टर अजय राय की वर्दी भी खून से रंग गई. यह पूरा घटनाक्रम मिल थाना क्षेत्र के सारस चौराहे का है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह दोनों युवक हिरासत में हैं.



