मां-बाप में झगड़ा, आमने सामने आ गए भाई-बहन; राजा भैया के घर में छिड़ा महासंग्राम
उत्तर प्रदेश में राजा भैया के परिवार में चल रहा विवाद गहरा गया है. पत्नी भानवी सिंह और बेटी राघवी के आरोपों पर राजा भैया की ओर से बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने जवाब दिया. वहीं इस जवाब पर बहन राघवी ने भी पलटवार किया है. फिलहाल राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह के विवाद का मामला दिल्ली की अदालत में लंबित है.
उत्तर प्रदेश में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के परिवार में छिड़ा महासंग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा. अब तक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और उनकी बेटी राघवी कुमारी ही आरोप लगाती थीं, जबकि राजा भैया चुपचाप सुनते रहते थे, लेकिन अब राजा भैया की तरफ से भी उनके बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने मां भानवी सिंह और बहन राघवी कुमारी को करारा जवाब देने लगे हैं. अभी दिल्ली में भानवी सिंह के घर के बाहर लगी आग पर बेटी राघवी सिंह ने राजा भैया पर संगीन आरोप लगाए थे.
इसके जवाब में शिवराज प्रताप सिंह ने उन्हें नौटंकीबाज बता दिया. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शिवराज प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी बहन राघवी नौटंकी कर रही है. लिखा कि कार पड़ोसी पड़ोसी की जली, लेकिन नौटंकी राघवी सिंह कर रही हैं. इस पोस्ट में शिवराज ने कहा कि उनकी बहन जिस गाड़ी को अपनी बताकर जलाए जाने का दावा कर रही है, वास्तव में वह उनकी है ही नहीं. यह गाड़ी उनके पड़ोसी हेमंत घेरा की है. एफआईआर में भी इसकी पुष्टि हो रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी जानकार व्यक्ति इस फोटो को देखकर ही समझ जाएगा कि ये स्विफ्ट का नहीं, बल्कि मर्सिडीज का इंजन है.
शिवराज ने लगाए ये आरोप
इस मामले में शिवराज प्रताप सिंह ने बहन राघवी सिंह पर चालबाजी का आरोप लगाया. कहा कि दूसरे की जली हुई गाड़ी की फोटो खींच कर उसे अपनी बता रही है. उन्होंने कहा कि उनकी बहन धूर्तता, चालबाज़ी और षड्यंत्र करके दाऊ (राजा भैया) और गोपाल काका को फंसाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि प्रभु श्री की कृपा से वह इनकी चालबाजी को सफल नहीं होने देंगे. कहा कि अच्छा है कि इसी बहाने चालबाजों और धूर्तों के चेहरे धीरे धीरे सामने आने लगे हैं.
राघवी सिंह ने भी किया पलटवार
शिवराज के इस जवाब पर राघवी सिंह ने भी पलटवार किया है. उन्होंने लिखा है कि तुम सच में एक मजाक हो. मैंने सारी तस्वीरें शेयर कर दी हैं. हमारे पड़ोसी डरे हुए हैं. कहा कि हम FIR कराना चाहते थे, लेकिन राजनीतिक दबाव में पुलिस ने दर्ज नहीं कर रही. राघवी ने सवाल उठाया कि मां की कोर्ट सुनवाई से ठीक एक रात पहले ही हम पर हमला क्यों हुआ? राघवी ने लिखा है कि तुम हमारी मौत का जश्न मना सकते हो, लेकिन तब तक हमें शांति से जीने दो.
राऊज एवेंन्यू कोर्ट में लंबित है मामला
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद की सुनवाई दिल्ली की MP-MLA कोर्ट (राउज एवेन्यू) में लंबित है. मामले की सुनवाई से ठीक पहले वाली रात उनके घर के बाहर संदिग्ध परिस्थिति में आग लगी थी. इस घटना में एक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी. इस घटना को लेकर राघवी सिंह ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि अब राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपने पिता की ओर से बहन राघवी सिंह को जवाब दिया है.